Edited By suman prajapati, Updated: 16 Mar, 2025 04:17 PM

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपना 60वां बर्थडे मनाया, जिसकी तस्वीरें-वीडियोज अभी तक भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं। अपने बर्थडे से पहले आमिर ने 13 मार्च को मीडिया के साथ एक प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन आयोजित किया। इस खास मौके पर...
मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपना 60वां बर्थडे मनाया, जिसकी तस्वीरें-वीडियोज अभी तक भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं। अपने बर्थडे से पहले आमिर ने 13 मार्च को मीडिया के साथ एक प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन आयोजित किया। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से सभी को मिलवाया, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। इस बीच गौरी की प्री-बर्थडे मीट से एक नई तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस फोटो में गौरी स्प्रैट ब्लू कलर आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने सिंपल कुर्ता पहना हुआ है, जिसके ऊपर साधारण सा बैग और चश्मा डाला हुआ है। जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, तेजी से वायरल हो गई।
आमिर और गौरी का 25 साल का रिश्ता
आमिर खान और गौरी स्प्रैट कथित तौर पर 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और आमिर के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करती हैं। उनकी पिछली शादी से उनका एक छह साल का बेटा भी है।
मीडिया से बातचीत में आमिर खान ने कहा, "मैंने उसे बताया है कि यह किस तरह का पागलपन होगा, मीडिया का शोर-शराबा कैसा होगा और उसे इसके लिए कुछ हद तक तैयार किया है। हालांकि, उसे इसकी आदत नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि आप लोग दयालु होंगे।"
शादी पर आमिर का बयान
आमिर खान ने शादी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि 60 साल की उम्र में वह शादी के लिए शोभा देते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह इस बारे में सोच रहे हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता अपनी और गौरी की खुशी है।