Edited By suman prajapati, Updated: 18 Aug, 2025 02:20 PM

एक्ट्रेस नोरा फतेहीअपनी एक्टिंग से ज्यादा डांसिंग टैलेंट को लेकर जानी जाती हैं। उनके शानदार डांस मूव्स की दुनिया दीवानी है। ऐसे में हाल ही में ये डांसिंग क्वीन मुंबई के कुछ डांसिंग स्टूडियोज में पहुंची, जहां उन्होंने सभी स्टूडेंट्स संग अपने नए गाने...
मुंबई. एक्ट्रेस नोरा फतेही अपनी एक्टिंग से ज्यादा डांसिंग टैलेंट को लेकर जानी जाती हैं। उनके शानदार डांस मूव्स की दुनिया दीवानी है। ऐसे में हाल ही में ये डांसिंग क्वीन मुंबई के कुछ डांसिंग स्टूडियोज में पहुंची, जहां उन्होंने सभी स्टूडेंट्स संग अपने नए गाने 'ओह मामा टेटेमा' पर डांस किया और कोरियोग्राफी भी सिखाई। इस सबके बीच नोरा ने अपने सपने का भी जिक्र किया।
नोरा ने मुंबई के कुछ डांसिंग स्टूडियो में अपने फैंस से मुलाकात की, जहां उन्होंने उनके डांसिंग स्किल्स को भी जाना और परखा। इसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टा पोस्ट में भी डांसिंग स्टूडियो को देखकर लिखा कि अब वो भी अपनी डांसिंग अकैडमी खोलना चाहती हैं।
नोरा ने लिखा, 'ये चीज मुझे मेरी खुद की डांसिंग अकैडमी डांस विद नोरा जल्द से जल्द खोलने पर मजबूर कर रही है। आपके प्यार के लिए शुक्रिया। आपसे मिलकर मुझे बहुत लकी महसूस हुआ।'
नोरा फतेही का गाना 'ओह मामा टेटेमा' यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। वहीं, उनकी अगली फिल्म साउथ की 'कंचना 4' जल्द ही रिलीज होगी जिसमें वो एक्टिंग करती नजर आएंगी। इसके अलावा नोरा, संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'केडी' में भी दिखाई देंगी।