Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में होगी शहनाज के भाई की एंट्री ! सीक्रेट रूम से वायरल हुई Shehbaz Badesha की तस्वीर

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Aug, 2025 02:39 PM

bigg boss 19 shehbaz badesha to enter pic emerges of him in secret room

'बिग बॉस 19' शुरू हो चुका है। इस बार 'बिग बॉस' ने भले ही कंटेस्टेंट्स से जुड़ी सारी डोर काट दी हैं। फिर भी वो ऑडियंस को हैरान करने में कामयाब हो रहे हैं। पहले ही दिन 'बिग बॉस' ने एक कंटेस्टेंट को आपसी सहमति से एलिमिनेट कर दिया हालांकि फरहाना भट्ट शो...

मुंबई: 'बिग बॉस 19' शुरू हो चुका है। इस बार 'बिग बॉस' ने भले ही कंटेस्टेंट्स से जुड़ी सारी डोर काट दी हैं। फिर भी वो ऑडियंस को हैरान करने में कामयाब हो रहे हैं। पहले ही दिन 'बिग बॉस' ने एक कंटेस्टेंट को आपसी सहमति से एलिमिनेट कर दिया हालांकि फरहाना भट्ट शो से आउट नहीं हुईं बल्कि सीक्रेट रूम में भेजा गया।

PunjabKesari

 

अब ऐसा लग रहा है कि ये सीक्रेट रूम और भी कई राज छुपाए हुए है।दरअसल, अब इस सीक्रेट रूम से फरहाना भट्ट के अलावा एक और कंटेस्टेंट है।सोशल मीडिया पर अब एक तस्वीर वायरल हो रहा है जो  शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की है। 

 

PunjabKesari

ये वायरल फोटो देखकर आप भी चौंक जाएंगे क्योंकि इसमें शहबाज बदेशा ‘बिग बॉस’ के घर में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को देखकर अब फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि शहबाज बदेशा की जल्द ही ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री होने वाली है।

PunjabKesari

क्या है शहबाज की सीक्रेट रूम वाली फोटो की सच्चाई

हालांकि सच कुछ लोगों का दिल तोड़ सकता है। दरअसल,शहबाज बदेशा फिलहाल किसी सीक्रेट रूम में नहीं हैं और उनकी 'बिग बॉस 19' में एंट्री नहीं होगी। जो फोटो वायरल हो रही है वो खुद इस बात का सबूत है कि अभी शहबाज बदेशा बीबी हाउस का हिस्सा नहीं हैं। अगर आप ध्यान से फोटो देखेंग, तो आपको पता चलेगा कि इसमें शहबाज उन्हीं कपड़ों में नजर आ रहे हैं जो उन्होंने ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में पहने थे। Fmks साथ ही सीक्रेट रूम में जो टीवी चल रहा है, उसमें सलमान खान भी पुराने कपड़ों में दिख रहे हैं।इससे साबित होता है कि ये तस्वीर पुरानी है और एंट्री से पहले शहबाज को उस रूम में बिठाया गया होगा यानी उनकी शो में एंट्री की खबर झूठी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!