पति और बेटे संग अलाना का सेलिब्रेशन: फूलों वाली ड्रेस में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, अनन्या पांडे की बहन ने लुक्स से फिर दी हीरोइनों को मात

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Mar, 2025 03:02 PM

ananya panday cousin alanna panday looks glamorous in these pictures

अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे को अगर सोशल मीडिया क्वीन कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। सीना का फैशन सेंस इतना  शानदार है कि उसके सामने बॉलीवुड की अच्छी- अच्छी हसीनाओं का पत्ता साफ हो जाए। अलाना आए दिन अपने स्टनिंग लुक्स से लोगों का दिल जीत लेती...


मुंबई: अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे को अगर सोशल मीडिया क्वीन कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। सीना का फैशन सेंस इतना  शानदार है कि उसके सामने बॉलीवुड की अच्छी- अच्छी हसीनाओं का पत्ता साफ हो जाए। अलाना आए दिन अपने स्टनिंग लुक्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं।

PunjabKesari

वहीं एक प्यारे से बेटे की मां बनने के बाद भी हसीना का ग्लैम फैक्टर कम नहीं हुआ। एक बार फिर अलाना ने अपने हुस्न से लोगों को दीवाना बना दिया। दरअसल, अलाना ने हाल ही में अपनी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। जहां केक से लेकर डेकोर और उनके कपड़े तक, सबकुछ थीम के हिसाब से रहा। ऐसे में उन्होंने पति आइवर और बेटे रिवर के साथ कई सारी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। जहां हसीना को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह एक बच्चे की मां हैं। अलाना के चेहरे पर निखार साफ दिख रहा है। 

PunjabKesari

 

हसीना ने अपने लिए हाउस ऑफ CB लेबल की ड्रेस सिलेक्ट की। इस आइवरी ड्रेस पर खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट हो रखा है। स के अपर पोर्शन को बॉडी फिट रखते हुए नीचे प्लीट्स वाला डिजाइन दिया गया, तो नेकलाइन को वाइट लेस डीटेलिंग से हाइलाइट करके बो बनाई।  

PunjabKesari

​अलाना इसे मिनिमल येट स्टाइलिश जूलरी के साथ पेयर किया। उन्होंने Dior का खूबसूरत पर्ल नेकलेस पहना।  Chanel का लाइट पिंक हैंडबैग कैरी किया जिसमें उनका ओवरऑल अंदाज दिल को जीत गया। अपने मेकअप को हसीना ने न्यूड ग्लॉसी टच दिया। जिससे उनके लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और आईशैडो शाइन करने के साथ ही आउटफिट के साथ जचे।  मिडिल पार्टीशन के साथ उन्होंने अपने बालों को स्ट्रैट करके खुला छोड़ दिया ।

PunjabKesari

आइवर ने बेज और क्रीम लाइन्स वाली शर्ट पहनी और साथ में आइवरी पैंट्स वियर की। वहीं बेटे रिवर का आइवरी शर्ट और शॉर्ट्स इतने क्यूट लगे कि सब की नजरें उन पर टिक रही थीं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!