Edited By suman prajapati, Updated: 29 Apr, 2025 04:29 PM

श्रीलंका की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर अपने दिलकश और स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अक्सर अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस अंदाज से लोगों का ध्यान खींचती हैं। इस बार भी उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट करवाकर फैंस के दिलों पर प्रहार...
मुंबई. श्रीलंका की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर अपने दिलकश और स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अक्सर अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस अंदाज से लोगों का ध्यान खींचती हैं। इस बार भी उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट करवाकर फैंस के दिलों पर प्रहार किया है। एक्ट्रेस ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।
दरअसल, जैकलीन फर्नांडिस ने नया हेयरकट करवाया है, जिसे वह नए फोटोशूट में फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

एक्ट्रेस ने बॉय कट स्टाइल में बाल कटवाए हैं, जिसमें वह बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। इस दौरान वह ब्लैक गोल्डन शिमरी आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंनें कानों में मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं।

इस लुक को उन्होंने गोल्डन शिमरी आईशेडो, ग्लोसी मेकअप और न्यूड लिपस्टिक से कंप्लीट किया है और कातिलाना अंदाज में पोज देते हुए वह फैंस को दीवाना बना रही है।

फैंस हसीना की इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

बता दें, इससे पहले हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट गया था। 6 अप्रैल को एक्ट्रेस की मां का निधन हो गया था, जिससे एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थी। हालांकि, अब वह इस गहरे दुख से धीरे-धीरे उबर रही है। मां के निधन के बाद एक्ट्रेस ने यह पहला फोटोशूट करवाया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।