सासू मां और बीवी संग आउटिंग पर निकले निक, लाडली को सीने से लगाए दिखीं प्रियंका

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Apr, 2025 05:06 PM

priyanka chopra nick jonas enjoy family outing

प्रियंका चोपड़ा और निक जोसन बाॅलीवुड और हाॅलीवुड दोनों इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। निकयांका पर्सनल और प्रोफैशन लाइफ में बैलेंस बना कर चलते हैं। यही वजह है कि जब भी ये कपल काम से ब्रेक लेता है तो परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करता है।...

सासू मां और बीवी संग निक की आउटिंग, लाडली को सीने से लगाए दिखीं प्रियंका

लंदन: प्रियंका चोपड़ा और निक जोसन बाॅलीवुड और हाॅलीवुड दोनों इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। निकयांका पर्सनल और प्रोफैशन लाइफ में बैलेंस बना कर चलते हैं। यही वजह है कि जब भी ये कपल काम से ब्रेक लेता है तो परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करता है।

PunjabKesari

 

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने पति निक जोनस के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर फैमिली आउटिंग के लिए निकलीं। यह स्टार कपल न्यूयॉर्क के एक पार्क में अपने परिवार के साथ समय बिताता हुआ नजर आया। इस मौके पर प्रियंका निक और मालती के अलावा एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा, निक के पिता केविन जोनस सीनियर और अन्य परिजन भी उनके साथ मौजूद थे।

PunjabKesari

प्रियंका ने इस फैमिली डे आउट के लिए एक सादा लेकिन स्टाइलिश एथलीज़र लुक चुना। लुक की बात करें तो प्रियंका ने ग्रे क्रॉप्ड टॉप के साथ मैचिंग पैंट्स पहने थे। इसके साथ उन्होंने बेज जैकेट पेयर की थी। इसके साथ उन्होंने गोल्ड नेक चेन, डायमंड हूप इयररिंग्स, एक मोती की अंगूठी, नर्डी स्क्वायर-फ्रेम वाला चश्मा, एक मिनी शोल्डर बैग, न्यू बैलेंस के ग्रे-एंड-व्हाइट जूते और एक चैनल गोल्ड चेन फोनकेस के साथ पहना।

PunjabKesari

 

इस बीच, उनकी रिंग फिंगर में बड़ी डायमंड रिंग हाइलाइट बन गई जिसने सिंपल लुक में लग्जरी में बदल दिया इतना ही नहीं उन्होंने व्हाइट एंड ब्लू बेसबॉल कैप भी विअर की थी। निक ने  क्रू नेकलाइन, फुल-लेंथ स्लीव्स और रिब्ड ट्रिम्स वाला बुना हुआ नीला स्वेटर पहना था। उन्होंने ब्लैक डेनिम जींस, ब्लैक स्लीवलेस पफर जैकेट, चेल्सी बूट्स पेयर किए थे।  वहीं मालती व्हाइट जैकेट और डेनिम में प्यारी लगी। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari


प्रियंका चोपड़ा के आने वाले प्रोजेक्ट में फिल्म "एसएसएमबी 29" है, जिसमें वह महेश बाबू के साथ दिखेंगी। उनके पास "द ब्लफ" और "हेड्स ऑफ स्टेट" जैसी फिल्में भी हैं। इसके अलावा, वे "सिटाडेल" के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!