Edited By suman prajapati, Updated: 19 Dec, 2025 01:22 PM

साल 2025 के जाते-जाते कॉमेडियन भारती सिंह और राइटर-होस्ट हर्ष लिम्बाचिया के घर खुशियों ने दस्तक दी है। भारती हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बन गई हैं। उन्होंने पति हर्ष के साथ फिर से एक प्यारे बेटे का स्वागत किया है, यानी यह कपल अब दो बेटों के...
मुंबई. साल 2025 के जाते-जाते कॉमेडियन भारती सिंह और राइटर-होस्ट हर्ष लिम्बाचिया के घर खुशियों ने दस्तक दी है। भारती हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बन गई हैं। उन्होंने पति हर्ष के साथ फिर से एक प्यारे बेटे का स्वागत किया है, यानी यह कपल अब दो बेटों के माता-पिता बन गए हैं। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटी दोस्तों की ओर से बधाईयों का तांता लग गया है।
बताया जा रहा है कि आज यानी 19 दिसंबर की सुबह ही भारती ने बेबी बॉय को जन्म दिया है, दोनों ही स्वस्थ्य हैं। हालांकि, अभी भारती और हर्ष की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारती सिंह आज सुबह शूट पर मौजूद थीं, जब उनका वॉटर ब्रोक हो गया। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया। इसके साथ यह भी बताया गया कि डिलीवरी के दौरान हर्ष लिंबाचिया उनके साथ मौजूद थे।
बता दें, भारती और हर्ष पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं, जिसका नाम लक्ष्य है, लेकिन वे प्यार से उसे गोला बुलाते हैं। ऐसे में दूसरे बेटे के जन्म के बाद अब गोला को खेलने के लिए एक छोटा भाई मिल गया है।
गौरतलब है कि भारती ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान काम से ब्रेक नहीं लिया और अपने व्लॉग्स के जरिए लगातार फैंस को अपडेट देती रही थीं।