कैटरीना-विक्की ने न्यू बॉर्न बेबी के साथ मनाया फर्स्ट क्रिसमस, मां बनने के बाद डेढ़ महीने बाद दिखी मिसेज कौशल की पहली झलक

Edited By suman prajapati, Updated: 26 Dec, 2025 10:47 AM

katrina and vicky celebrated their first christmas with their newborn baby

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के लिए इस साल का क्रिसमस और भी ज्यादा खास रहा, क्योंकि वह मां बनने के बाद पहली बार इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ पहला क्रिसमस मनाया, जिसमें पूरा कौशल परिवार एक साथ नजर आया। इस खास...

मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के लिए इस साल का क्रिसमस और भी ज्यादा खास रहा, क्योंकि वह मां बनने के बाद पहली बार इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ पहला क्रिसमस मनाया, जिसमें पूरा कौशल परिवार एक साथ नजर आया। इस खास मौके की झलक भी कैटरीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

PunjabKesari

बेटे के साथ कैटरीना का पहला क्रिसमस

मां बनने के करीब डेढ़ महीने बाद कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं।  फोटो में कैटरीना के साथ उनके पति विक्की कौशल, देवर सनी कौशल और उनके भाई नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सभी बेहद सादगी भरे अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

 

सेलिब्रेशन फोटो में दिखा कौशल परिवार

फैमिली फोटो में कैटरीना को छोड़कर बाकी सभी ने सांता कैप पहनी है। रेड ड्रेस और नो-मेकअप लुक में कैटरीना के चेहरे पर मॉम ग्लो साफ नजर आ रहा है और बाकी सभी के चेहरे भी खुशी से खिले दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “सभी को प्यार, खुशी और शांति… यह एक बहुत ही शानदार क्रिसमस है।”

 

फैंस ने की खास फरमाइश

कैटरीना की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। कई लोग कपल की खुशी देखकर भावुक हो गए, तो कइयों ने एक्ट्रेस से ‘जूनियर कौशल’ की झलक दिखाने की मांग भी कर डाली। फैंस बेसब्री से कैटरीना और विक्की के बेटे की पहली तस्वीर देखने का इंतजार कर रहे हैं।

बेटे का नाम अब तक नहीं किया गया रिवील

बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 7 नवंबर को अपने बेटे का स्वागत किया था। हालांकि कपल ने अभी तक न तो अपने बेटे का चेहरा दिखाया है और न ही उसका नाम सार्वजनिक किया है। ऐसे में फैंस को उस दिन का इंतजार है, जब कपल अपने नन्हे मेहमान की पहली झलक शेयर करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!