एलन मस्क की मां मेय के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची जैकलीन, मां के निधन के बाद पहली बार भगवान के दर पर लगाई हाजरी

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Apr, 2025 03:09 PM

jacqueline fernandez visit siddhivinayak temple with maye musk

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर कुछ दिनों पहले दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। मां के निधन से एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थी, जिसके दुख से वह धीरे-धीरे उबर रही है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने ईस्टर पर मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर में...

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर कुछ दिनों पहले दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। मां के निधन से एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थी, जिसके दुख से वह धीरे-धीरे उबर रही है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने ईस्टर पर मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया उनकी खास दोस्त मेय मस्क ने, जो कि मशहूर बिज़नेसमैन एलन मस्क की मां हैं। मंदिर से मेय के साथ अब जैकलीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
 SaveClip


सामने आई तस्वीरों में जैकलीन फर्नांडिस और मेय मस्क मंदिर परिसर में काफी भक्तिमय नजर आ रही हैं। जैकलीन सिर पर दुपट्टा लिए भगवान के सामने हाथ जोड़े प्रार्थना करती नजर आ रही हैं।

SaveClip

वहीं, उनके साथ मेय और एक और उनकी फ्रेंड गले में पीला साफा लिए और माथे पर तिलक लगाए काफी खुश दिख रही हैं। इस दौरान जैकलीन गोल्डन और आइवरी कलर के ट्रेडिशनल सलवार सूट में बेहद खूबसूरत और भव्य लग रही हैं। वहीं मेय मस्क ने भारतीय परंपरा का सम्मान करते हुए फ्लोरल प्रिंट वाला आइवरी कुर्ता और पायजामा पहना है।
 SaveClip


जैकलीन ने शेयर किया अनुभव
मंदिर दर्शन के बाद, जैकलीन फर्नांडीज ने इस अनुभव को बेहद खूबसूरत और आत्मीय बताया। उन्होंने कहा: “मेरी प्यारी दोस्त मेय के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करना एक विशेष अनुभव था। वे अपने बुक लॉन्च के लिए भारत आई हैं और उनके साथ यह आध्यात्मिक क्षण साझा करना मेरे लिए बहुत भावुक था। उनकी किताब ने मुझे यह सिखाया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। आपके सपने और लक्ष्य कभी रुकने नहीं चाहिए।”

 

गौरतलब है कि मेय मस्क इस समय भारत दौरे पर हैं और उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य है उनकी आत्मकथा के भारतीय संस्करण का लॉन्च। यह किताब, जिसमें उन्होंने एक महिला के तौर पर जीवन की चुनौतियों, संघर्षों और आत्मविश्वास भरी जीतों को शेयर किया है, कई महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है।


  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!