पहली बार कुछ इस तरह कंडोम लेने निकला था ये एक्टर, जानकर हंसी नहीं रुकेगी आपकी

Edited By Mehak, Updated: 19 Apr, 2025 06:45 PM

this actor went out to buy condoms for the first time in this manner

बॉलीवुड में खुलेपन और मॉडर्न सोच को लेकर तमाम बातें होती हैं, लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें लेकर आज भी लोग हिचकिचाते हैं। ऐसा ही एक मजेदार किस्सा बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने शेयर किया, जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। दरअसल,...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड में खुलेपन और मॉडर्न सोच को लेकर तमाम बातें होती हैं, लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें लेकर आज भी लोग हिचकिचाते हैं। ऐसा ही एक मजेदार किस्सा बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने शेयर किया, जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। दरअसल, अपारशक्ति खुराना ने अपने कॉलेज के दिनों की एक ऐसी बात बताई, जिसे सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार कंडोम खरीदने के लिए केमिस्ट शॉप पर हेलमेट पहनकर गए थे, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके।

हेलमेट पहनकर खरीदा कंडोम

एक इंटरव्यू में अपारशक्ति ने बताया, 'जब मैं कॉलेज में पढ़ता था, तब मैंने पहली बार कंडोम खरीदा था। उस समय डिलीवरी बॉयज़ हेलमेट पहनकर आते थे, और बिना हेलमेट उतारे ही पैकेज डिलीवर करके चले जाते थे। मैंने भी यही तरीका अपनाया। मैं जल्दी से बाइक पर केमिस्ट की दुकान गया, हेलमेट नहीं उतारा, और कंडोम खरीदकर चुपचाप लौट आया।'

PunjabKesari

असल ज़िंदगी से फिल्म तक का सफर

अपारशक्ति ने यह भी बताया कि उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि वह सालों बाद एक फिल्म में भी इसी तरह का किरदार निभाएंगे। 2021 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'हेलमेट' में वह ऐसा ही करते नजर आए थे, फिल्म में वह हेलमेट पहनकर कंडोम बेचते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह फिल्म उनकी बायोपिक जैसी ही लगती है।

PunjabKesari

अपारशक्ति खुराना का फिल्मी सफर

अपारशक्ति खुराना ने कई चर्चित बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उनकी खास फिल्मों में 'स्त्री', 'लुका छुपी', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'धोखा' और अब आने वाली 'स्त्री 2' शामिल हैं। एक्टिंग के अलावा वे एक बेहतरीन सिंगर भी हैं और कई गानों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं। अपारशक्ति का यह किस्सा बताता है कि कैसे समाज में कुछ विषयों को लेकर आज भी संकोच बना हुआ है, लेकिन फिल्मों और कलाकारों के ज़रिए इन्हें हल्के-फुल्के अंदाज़ में लोगों तक पहुंचाना जरूरी है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

151/5

18.4

Lucknow Super Giants are 151 for 5 with 1.2 overs left

RR 8.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!