रिकवर हुआ सिंगर श्रेया घोषाल का X अकाउंट, पहला पोस्ट शेयर कर फैंस को इस स्पैम के बारे किया आगाह

Edited By suman prajapati, Updated: 07 Apr, 2025 11:07 AM

singer shreya ghoshal s x account recovered

फेमस सिंगर श्रेया घोषाल का दो महीने पहले एक्स अकाउंट हैक हो गया था, जो अब जाकर रिकवर हुआ है। एक्स अकाउंट वापस मिलने की जानकारी श्रेया ने खुद एक वीडियो शेयर कर फैंस को दी है। साथ ही उन्होंने किसी स्पैम लिंक पर क्लिक करने के लिए फैंस को सावधान किया...

 मुंबई. फेमस सिंगर श्रेया घोषाल का दो महीने पहले एक्स अकाउंट हैक हो गया था, जो अब जाकर रिकवर हुआ है। एक्स अकाउंट वापस मिलने की जानकारी श्रेया ने खुद एक वीडियो शेयर कर फैंस को दी है। साथ ही उन्होंने किसी स्पैम लिंक पर क्लिक करने के लिए फैंस को सावधान किया है। आइए जानते हैं एक्स अकाउंट रिकवर होने के बाद पहला पोस्ट शेयर करते हुए सिंगर ने और क्या कुछ कहा?

 श्रेया घोषाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं वापस आ गई हूं। अब मैं इस पर आप लोगों से बातें करती रहूंगी। मेरा अकाउंट फरवरी में हैक कर लिया गया था, जिसके बाद इसे रिकवर होने में काफी टाइम लग गया। टीम की मदद से आखिरकार ये संभव हो पाया है। अब सब ठीक है और मैं यहां हूं।’

 
वीडियो में सिंगर ने अपने फैंस से किसी भी स्पैम और धोखाधड़ी वाले लिंक पर क्लिक करने से मना किया। उन्होंने कहा कि बहुत से वीडियोज ऐसे हैं जो AI जेनरेटेड हैं। उन वीडियो में मेरे बारे में उल्टा दिखाया जा रहा है, वो सब क्लिक बैट और स्पैम लिंक्स हैं। कृप्या उन पर क्लिक ना करें और उनको रिपोर्ट कर दें। 
सिंगर ने आगे कहा कि इन सब को रोकना मेरे हाथों में नहीं है, इसलिए हम सबको सावधान रहना होगा।

 

वहीं पिछले महीने श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट अपने एक्स अकाउंट के हैक होने के बारे में बताया था।

  

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

196/4

17.4

Royal Challengers Bengaluru are 196 for 4 with 2.2 overs left

RR 11.26
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!