Edited By suman prajapati, Updated: 26 Mar, 2025 06:50 PM

एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का सोमवार रात भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। हालांकि, अब वो खतरे से बाहर हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। इसी बीच एक्टर सोनू सूद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पत्नी का हेल्थ...
मुंबई. एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का सोमवार रात भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। हालांकि, अब वो खतरे से बाहर हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। इसी बीच एक्टर सोनू सूद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पत्नी का हेल्थ अपडेट दिया है और सबका दुआओं के लिए आभार व्यक्त किया है।
सोनू सूद ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, “दुआ में बड़ी ताकत होती है और हमने यह एक बार फिर महसूस किया है। आपकी प्रार्थनाओं और संदेशों के लिए बहुत-बहुत आभार। हम आपके समर्थन की वास्तव में सराहना करते हैं। सोनाली और परिवार के बाकी दोनों सदस्य अच्छे से ठीक हो रहे हैं। आपके प्यार और समर्थन के लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे।”
कैसे हुआ एक्सीडेंट
सोनाली सूद का एक्सिडेंट सोमवार देर रात नागपुर फ्लाईओवर पर हुआ था। वो अपनी बहन के बेटे और एक अन्य महिला के साथ कहीं जा रही थीं। तभी उनकी कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हालांकि, इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं। घटना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कार के आगे का हिस्सा काफी बुरी तरह डैमेज हो गया था।
'फतेह’ में नजर आए थे सोनू सूद
वहीं, सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में आई फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन और मेन लीड सोनू ने ही खुद किया था।