अल्लाह सबको बुलाए..पत्नी मेहजबीन संग मक्का शरीफ पहुंचे Munawar Faruqui,कपल ने रमजान में किया पहला उमराह

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Mar, 2025 11:50 AM

bigg boss 17 winner munawar faruqui performs umrah with wife mehzabeen

मजान का पाक महीना चल रहा है। ऐसे में कई स्टार्स उमराह कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही अली गोनी और हिना खान मक्का पहुंचे थे। वहीं अब इस लिस्ट में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी का नाम जुड़ गया है। मुनव्वर ने पत्नी मेहजबीन...

मुंबई: रमजान का पाक महीना चल रहा है। ऐसे में कई स्टार्स उमराह कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही अली गोनी और हिना खान मक्का पहुंचे थे। वहीं अब इस लिस्ट में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी का नाम जुड़ गया है। मुनव्वर ने पत्नी मेहजबीन कोटवाला के साथ पहले उमराह के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में  मुनव्वर फारूकसफेद रंग के लिबास में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उनकी बेगम ने काले रंग का बुर्का पहना है।  फोटो क्लिक कराने के लिए पोज दे रही हैं।

PunjabKesari

इसके साथ कैप्शन में लिखा- 'दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह। मक्का। अल्लाह सबको यहां बुलाएं। और दुआ आप सबके लिए की है मैंने। मुझे भी अपनीमे दुआ में याद रखना।' 

PunjabKesari

मुनव्वर फारूकी की मेहजबीन से दूसरी शादी है। उन्होंने सना खान के पॉडकास्ट में अपने निकाह के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि मेहजबीन से शादी के बाद उनका परिवार पूरा हो गया। उन्होंने दहेज पर कहा-'दहेज मत दीजिए। शादियों पर ज्यादा खर्च न करें। मैं कई लोगों से मिला हूं, जहां लोग ये कहते हैं कि उन्हें अपने बच्चों की शादी के लिए पैसों की जरूरत है। मैंने भी शादी कर ली और इसे सीक्रेट रखा। मैं अब वाकई डर गया हूं। हम दोनों को किसी की नजर लग गई है तो? मुझे नजर से डर लगता है। शायद मौत से इतना नहीं लगता।'

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि पिछले साल 2024 में रमजान के दौरान शांति के लिए दुआ की थी और वह कबूल हुई 'मुझे याद है कि पिछले रमजान में मैंने सिर्फ शांति के लिए प्रार्थना की थी और अब मैं घर बसाना हूं। और इस साल मैं धन्य हूं कि जैसा मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मुझे एक ऐसा साथी मिला, जिसकी मैंने उन्मीद भी नहीं की थी। मैं बहुत खुश हूं।मेरा घर अब पूरा लगता है।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!