Edited By suman prajapati, Updated: 27 Apr, 2025 03:42 PM

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक साजिद खान अक्सर ही विवादों में फंसे रहते हैं। अब हाल ही में 'इश्कबाज' और 'मिले जब हम तुम' जैसे शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नवीना बोले ने साजिद को लेकर कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने साजिद को एक गंदा आदमी बताया और...
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक साजिद खान अक्सर ही विवादों में फंसे रहते हैं। अब हाल ही में 'इश्कबाज' और 'मिले जब हम तुम' जैसे शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नवीना बोले ने साजिद को लेकर कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने साजिद को एक गंदा आदमी बताया और कहा कि इंडस्ट्री में अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्होंने कई महिलाओं का अपमान किया है।
नवीना बोले ने हाल ही में एक इंटरव्यू में निर्देशक साजिद खान के साथ एक बहुत ही गंदा एक्सपीरियंस शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाया और उनसे "अपने कपड़े उतारने" के लिए कहा।
उन्होंने कहा, "वह एक बहुत ही भयानक आदमी था, जिससे मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिलना चाहती, उसका नाम साजिद खान है, वह हममें से बहुतों के पीछे पड़ा और जब महिलाओं का अनादर करने की बात आई तो उसने हद ही कर दी।"

निर्देशक के साथ अपनी मुलाकात को याद कर नवीना ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें तब बुलाया था जब वह हे बेबी पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं बहुत उत्साहित थी। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर अंडर गार्मेंट्स में क्यों नहीं बैठ जाती हो, मुझे देखना है कि तुम कितनी कम्फर्टेंबल हो। ये बात मैं आपको 2004 और 2006 की बता रही हूं जब मैंने ग्लैड्रैग्स में काम किया था।"
नवीना ने बताया कि यह मुलाकात साजिद खान के ऑफिस में नहीं बल्कि उनके घर पर हुई थी। हालांकि ये एक अच्छी बात थी कि कोई नीचे उनका इंतजार कर रहा था। एक्ट्रेस ने बताया, "उन्होंने कहा, 'क्यों, आपने स्टेज पर बिकिनी पहनी है, तो इसमें क्या दिक्कत है।