Edited By suman prajapati, Updated: 30 Dec, 2025 05:39 PM

‘सीता रामम’ फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने खास अंदाज में नए साल का स्वागत करने का फैसला किया है। काम से थोड़ी राहत लेते हुए वह छुट्टियां मनाने किसी नई जगह निकल पड़ी हैं। अपनी इस छोटी सी ब्रेक की झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है,...
मुंबई. ‘सीता रामम’ फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने खास अंदाज में नए साल का स्वागत करने का फैसला किया है। काम से थोड़ी राहत लेते हुए वह छुट्टियां मनाने किसी नई जगह निकल पड़ी हैं। अपनी इस छोटी सी ब्रेक की झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खुश और रिलैक्स नजर आ रही हैं।
एक फोटो में वह स्टाइलिश चश्मा लगाए कैमरे के लिए पोज देती दिखती हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में सड़क किनारे खड़े होकर कैजुअल अंदाज में मुस्कुराती नजर आती हैं।

एक फोटो में वह आइसक्रीम का मजा लेते हुए दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बहुत जरूरी’ और कुछ इमोजी भी जोड़े। तस्वीरों में मृणाल काफी ग्लो करती और सुकून भरे अंदाज में दिख रही हैं।

फैंस एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कई यूजर्स ने दिल और फायर इमोजी के साथ कमेंट किए हैं।

वर्कफ्रंट पर भी व्यस्त हैं मृणाल
काम की बात करें तो मृणाल ठाकुर के पास आने वाले समय में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही अदिवी शेष और अनुराग कश्यप के साथ फिल्म ‘डकैत’ में नजर आएंगी, जिसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है। इसके अलावा वह फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ का भी हिस्सा हैं, जिसका पोस्टर सामने आ चुका है। इतना ही नहीं, मृणाल ‘है जवानी तो इश्क होना है’ और ‘पूजा मेरी जान’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी।