6000 रुपये में हुई थी तारा सुतारिया को बदनाम करने की डील, पेड ट्रोलिंग पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा, कहा-‘यह बेहद घिनौना है’

Edited By suman prajapati, Updated: 31 Dec, 2025 11:40 AM

the deal to defame tara sutaria was made for rs 6000

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह अपने कथित बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में नजर आई थीं। इसी इवेंट से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे, जिनमें तारा और...

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह अपने कथित बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में नजर आई थीं। इसी इवेंट से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे, जिनमें तारा और एपी ढिल्लों के बीच नजदीकियां दिखीं। एक क्लिप में एपी ढिल्लों तारा को किस करते नजर आए, जिसके बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। इस पूरे मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। तारा सुतारिया ने संकेत दिए हैं कि उनके खिलाफ जानबूझकर पेड नेगेटिव पीआर चलाया जा रहा है।

PunjabKesari

नेगेटिव कंटेंट के बदले ऑफर हुए पैसे?

कॉन्सर्ट विवाद के बाद तारा सुतारिया ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया। इस वीडियो में इन्फ्लुएंसर ने दावा किया कि उन्हें तारा के खिलाफ नेगेटिव वीडियो बनाने के बदले 6,000 रुपये का ऑफर दिया गया था।

इन्फ्लुएंसर के मुताबिक, उन्हें बाकायदा “टॉकिंग प्वॉइंट्स” की एक लिस्ट भेजी गई थी, जिन पर कंटेंट बनाना था। इतना ही नहीं, यह भी कहा गया था कि वीडियो पोस्ट करने के एक घंटे के भीतर पेमेंट कर दी जाएगी। कुल 8 प्वॉइंट्स पर वीडियो बनाने को कहा गया था, जिन्हें इन्फ्लुएंसर ने सार्वजनिक किया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के वीडियो को री-शेयर करते हुए लिखा, ‘आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, इसके बारे में खुलकर बताने के लिए। यह सब पैसे देकर करवाया गया पीआर है और मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए किया गया है। यह बेहद घिनौना है कि उन्होंने सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स और हजारों मीम पेजों को भेजने के लिए अपमानजनक कैप्शन और चर्चा के विषय तैयार किए हैं। क्या ये सब मेरे करियर और रिश्ते को बर्बाद करने के लिए किया गया है??? असल में मजाक उन्हीं पर भारी पड़ रहा है।’

PunjabKesari

 

वीर पहाड़िया ने किया खुलकर सपोर्ट

तारा सुतारिया के इस खुलासे के बाद उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया भी उनके समर्थन में सामने आए। वीर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।” उनके इस सपोर्ट के बाद फैंस भी तारा के पक्ष में खड़े नजर आए।

 

वायरल वीडियो में आखिर क्या था?

अगर वायरल वीडियो की बात करें तो एपी ढिल्लों के गाने ‘थोड़ी सी दारू’ के दौरान तारा सुतारिया स्टेज पर डांस करती दिखीं। उसी दौरान एपी ढिल्लों और तारा के बीच नजदीकियां कैमरे में कैद हो गईं। वीडियो में वीर पहाड़िया भी मौजूद थे, जो मुस्कुराते हुए गाने पर झूमते नजर आए।

तारा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “जो मीडिया नहीं दिखाएगा, वही सच।” इससे पहले वीर पहाड़िया ने भी सफाई दी थी कि उनका रिएक्शन किसी और गाने का था, जिसे गलत तरीके से इस क्लिप से जोड़ दिया गया।

वर्कफ्रंट पर तारा सुतारिया?

काम की बात करें तो तारा सुतारिया को आखिरी बार ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म ‘अपूर्वा’ में देखा गया था। यह उनके करियर की पहली महिला प्रधान थ्रिलर फिल्म थी, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसके अलावा खबरें हैं कि तारा सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आ सकती हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!