डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी की मां का निधन, शूटिंग के दौरान साजिद खान का एक्सीडेंट..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Dec, 2025 06:24 PM

read the biggest of entertainment news

जाने-माने फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शनिवार को विक्रमादित्य की मां दीपा मोटवानी का निधन हो गया। दीपा के निधन से नि सिर्फ उनके परिवार को सदमा लगा, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। वहीं, मशहूर...

मुंबई. जाने-माने फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शनिवार को विक्रमादित्य की मां दीपा मोटवानी का निधन हो गया। दीपा के निधन से नि सिर्फ उनके परिवार को सदमा लगा, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। वहीं, मशहूर निर्देशक साजिद खान का प्रोडक्शन की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया, जिसके तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया। साजिद की बहन और फिल्ममेकर फराह खान ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...


शूटिंग के दौरान साजिद खान का एक्सीडेंट, आनन-फानन में पहुंचाया हॉस्पिटल 
मशहूर निर्देशक साजिद खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक साजिद का प्रोडक्शन की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया, जिसके तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया। साजिद की बहन और फिल्ममेकर फराह खान ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।
 

किरण राव की हुई अपेंडिक्स की सर्जरी, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर बोलीं- नए साल की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं
 

आमिर खान की एक्स-वाइफ और फिल्ममेकर किरण राव की हाल ही में 12 MM डायमीटर अपेंडिक्स की सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद किरण ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करते हुए हेल्थ को लेकर अपडेट दिया और बताया कि अब उनकी हालत पहले से बेहतर है।
 
 
ग्वालियर शो में हुड़दंग की घटना पर कैलाश खेर ने तोड़ी चुप्पी 
फेमस सिंगर कैलाश खेर के ग्वालियर के म्यूजिक कॉन्सर्ट में पिछले दिनों कुछ लोगों ने हुड़दंग मचा दिया था। सिंगर के शो के बीच ही भीड़ बेकाबू हो गई और  बैरिकेड तोड़कर स्टेज के करीब पहुंच गई थी। ऐसे में सिंगर ने बीच में ही अपना शो रोक दिया था और लोगों से शांति बनाए रखने अपील की थी। वहीं, अब उस घटना के कई दिनों बाद कैलाश ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और हुड़दंग के मामले पर खुलकर बात की है।

‘दृश्यम 3’ के लिए अक्षय खन्ना ने मांगे 21 करोड़? डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, 

‘धुरंधर’ की सफलता के बीच अक्षय खन्ना फिल्म ‘दृश्यम 3’ छोड़ने की खबरों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बीते दिनों ‘दृश्यम 3’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने एक्टर के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा था और कहा था कि उनके बर्ताव की वजह से उन्हें नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं, अब फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने भी अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने के फैसले और 21 करोड़ बतौर फीस मांगने की अफवाहों पर बात खुलकर बात की।

 

एयरपोर्ट पर बुरी तरह भीड़ में घिरे थलपति विजय,धक्का-मुक्की के बीच गिर पड़े एक्टर 
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस की भारी भीड़ के बीच घिरे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस के बीच चिंता भी देखने को मिली। आइए जानते हैं पूरे मामले की पूरी कहानी।

डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां दीपा मोटवानी का हुआ निधन

जाने-माने फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शनिवार को विक्रमादित्य की मां दीपा मोटवानी का निधन हो गया। दीपा के निधन से नि सिर्फ उनके परिवार को सदमा लगा, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। दीपा मोटवानी इंडस्ट्री की टैलेंटेड प्रोड्यूसर थी, जिन्होंने पिछले दो दशकों से हिंदी सिनेमा को यादगार फिल्में दीं।

 

व्हाट्सऐप पर कृति खरबंदा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर हुई लोगों को ठगने की कोशिश 

मुंबई. पिछले काफी समय से देखने में आया है कि सेलिब्रिटीज़ और सार्वजनिक हस्तियों के नाम पर ऑनलाइन ठगी और झूठी पहचान का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ठगी का शिकार होते होते बची हैं। वहीं, अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने एक गंभीर साइबर धोखाधड़ी मामले को लेकर अपने फैंस और फॉलोअर्स को सतर्क किया है। कृति खरबंदा ने खुलासा किया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सऐप पर उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से संपर्क कर रहा है।


इस करीबी को खोने से टूटे वरुण धवन, पोस्ट शेयर कर लिखा-आज स्वर्ग को एक और फरिश्ता मिल गया
 
साल 2025 जाते-जाते बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन से उनका बेहद करीबी छीन ले गया, जिसे खोने से वे बुरी तरह टूट गए हैं। दरअसल वरुण धवन  के बेहद क्लोज पेट डॉग का हाल ही में निधन हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।  

 

साल 2025 के आखिरी सोमवर शंकराचार्य मंदिर पहुंची निम्रत कौर

आज साल 2025 का आखिरी सोमवार है। ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक महादेव से यही दुआ करते नजर आ रहे हैं नया साल सबके जीवन में खुशियां लेकर आए। इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर भी साल के आखिरी सोमवार के दिन भगवान शिव के दर्शन करने पहुंची। मंदिर यात्रा का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर  शेयर किया है।
 
जंगल ट्रैकिंग पर निकलीं मौनी रॉय, बहती नदी के बीच लिया प्रकृति का आनंद 
साल 2025 खत्म होने की दहलीज पर है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय इससे पहले ही नए साल का प्रकृति नजारों के साथ स्वागत करने वेकेशन पर निकल गई हैं। इस वेकेशन की तस्वीरें मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह जंगल में ट्रैकिंग औ नेचर के मजे लेती नजर आ रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!