Edited By suman prajapati, Updated: 29 Dec, 2025 11:09 AM

मशहूर निर्देशक साजिद खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक साजिद का प्रोडक्शन की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया, जिसके तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया। साजिद की बहन और फिल्ममेकर फराह खान ने उनकी हेल्थ को...
मुंबई. मशहूर निर्देशक साजिद खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक साजिद का प्रोडक्शन की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया, जिसके तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया। साजिद की बहन और फिल्ममेकर फराह खान ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद खान एकता कपूर के प्रोडक्शन वेंचर की शूटिंग कर रहे थे और उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। वो काफी चोटिल हो गए। इसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी के लिए बताया।
भाई की हेल्थ का अपडेट देते हुए फराह खान ने मीडिया को बताया कि सर्जरी हो गई है, अब वे बिल्कुल ठीक हैं।"
वर्कफ्रंट पर साजिद खान
साजिद खान के डायरेक्शन करियर की बात करें तो साल 2006 में उन्होंने पहली फिल्म डरना जरूरी है का निर्देशन किया। इसके बाद उन्होंने बेबी, हाउसफुल और हाउसफुल 2 जैसी फिल्मों के लिए काम किया। हिम्मतवाला और हमशकल्स जैसी फिल्में भी उनके डायरेक्शन में बनीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया।