Shakira के साथ बैठे Diljit Dosanjh ने खोला ChatGPT, इंग्लिश सीखने की वजह सुन छूट गई सबकी हंसी

Edited By suman prajapati, Updated: 07 May, 2025 09:55 AM

diljit dosanjh sitting with shakira opened chatgpt

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक सिंगर या एक्टर ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन हैं। चाहे वह लाइव परफॉर्मेंस में हो या रेड कारपेट पर हर अंदाज में वह छा जाते हैं। मेट गाला में महाराजा के अवतार में डेब्यू कर...

मुंबई. पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक सिंगर या एक्टर ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन हैं। चाहे वह लाइव परफॉर्मेंस में हो या रेड कारपेट पर हर अंदाज में वह छा जाते हैं। मेट गाला में महाराजा के अवतार में डेब्यू कर दिलजीत में हाल में सबका दिल जीत लिया। इसी बीच उनका मेट गाला से जुड़ा एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह हॉलीवुड पॉप स्टार शकीरा, सिंगर निकोल श्वेजिंगर और अन्य ग्लोबल सेलेब्रिटीज के साथ नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है वीडियो में ऐसा


वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शकीरा, निकोल की हाई हील्स का मज़ाक बना रही थीं, तभी दिलजीत ने उन्हें अपना मोबाइल दिखाया जिसमें ChatGPT खुला हुआ था। शकीरा ने हैरानी से पूछा कि वह इसका इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं, तो दिलजीत ने मासूमियत भरे अंदाज़ में जवाब दिया, "मैं मेट गाला से पहले इंग्लिश सीख रहा हूं, मेरी अंग्रेजी थोड़ी कमज़ोर है।" इस जवाब को सुनकर शकीरा और निकोल दोनों ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगीं।

  PunjabKesari


निकोल श्वेजिंगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी दिलजीत के साथ बिताए खास लम्हों को शेयर किया, जिसमें वे शकीरा और दिलजीत के साथ लंच करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बाद फैंस दिलजीत के इंटरनेशनल नेटवर्किंग और उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @scbollywood

बता दें, मशहूर अंतरराष्ट्रीय फैशन इवेंट 'मेट गाला 2025' में दिलजीत दोसांझ ने इस साल पहली बार हिस्सा लिया और उनके लुक ने सभी का दिल जीत लिया। ऑफ-व्हाइट कलर की रॉयल पोशाक में दिलजीत का राजा-महाराजा वाला अंदाज़ सभी को बेहद पसंद आया। उनकी इस खास पोशाक को जाने-माने भारतीय डिज़ाइनर प्रबल गौरंग ने डिज़ाइन किया था। दिलजीत ने 'ब्लैक डैंडीज्म' थीम को अपने तरीके से पेश करते हुए देसी टच के साथ रॉयल लुक में मेट गाला की शान बढ़ाई।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!