Edited By Smita Sharma, Updated: 07 May, 2025 03:30 PM

पहलगाम अटैक के बाद से भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी अब चरम पर है। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान में आधी रात को हमला कर अपनी ताकत का एहसास करा दिया। भारत ने महज 15 दिनों के भीतर आतंकियों से पहलगाम अटैक का बदला ले लिया। भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी...
मुंबई: पहलगाम अटैक के बाद से भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी अब चरम पर है। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान में आधी रात को हमला कर अपनी ताकत का एहसास करा दिया। भारत ने महज 15 दिनों के भीतर आतंकियों से पहलगाम अटैक का बदला ले लिया। भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। भारत के हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की भी मौत हुई। हर कोई इस पर अपना रिएक्शन दे रहा है।
वहीं अब काॅमेडियन मुनव्वर फारूकी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना की रातोंरात की गई कार्रवाई की सराहना की है। बुधवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि यह ऑपरेशन "सबसे ज़्यादा ज़रूरी" था।

उन्होंने लिखा-“बेहद ज़रूरी जवाब और इंसाफ वो औरतों के लिए जिनका सिंदूर मिटाया गया था!!” उन्होंने लिखा- "मानवता के दुश्मनों को सबसे ज्यादा जरूरी जवाब जय हिंद।"
गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मासूम 26 लोगों की जान चली गई थी। अब भारत ने इस हमले का बदला लेते हुए आपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।