Edited By Smita Sharma, Updated: 07 May, 2025 08:28 AM

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी। इस एयरस्ट्राइक ने पड़ोसी मुल्क को चौंका दिया है। जहां भारत के इस कदम से बाॅलीवुड और टीवी स्टार्स खुशी से गदगद हो उठे।...
मुंबई: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी। इस एयरस्ट्राइक ने पड़ोसी मुल्क को चौंका दिया है। जहां भारत के इस कदम से बाॅलीवुड और टीवी स्टार्स खुशी से गदगद हो उठे। वहीं पाकिस्तानी एक्टर्स नाखुश हैं। उन्होंने इसे 'कायरतापूर्ण' बताया है और इसकी निंदा की है।

पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक माहिरा खान ने लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट को रीपोस्ट किया जिसमें हमलों की आलोचना की गई थी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-'सीरियसली कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए. आमीन।'
हनिया आमिर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शब्द की पोस्ट के साथ रिएक्शन दिया है। उन्होंने भारत की पाक आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को "कायरतापूर्ण" बताया। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत में हानिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन दिया गया था। माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन हो गए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर में बताया जा रहा है कि 17 आकंतवादी मारे गए हैं और 60 घायल हुए हैं। कोटली, अहमदपुर शर्किया, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और फैसलाबाद जैसे 9 ठिकाने हैं जिनको 7 मई के रात 1.30-2.30 बजे भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया।