बेगम जान करीना का दिलकश अंदाज, हरे सूट में शाही तेवर दिखा कर गई सबको दीवाना

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 May, 2025 03:26 PM

kareena kapoor stunning green kurta set give royal vibes in these pictures

करीना कपूर बी-टाउन की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में हैं, जो बढ़ती उम्र में भी अपने लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं और लोगों का दिल भी जीत जाती हैं। दुनिया के हर कोने में मौजूद उनके फैंस फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन पर नजरें बनाए रखते हैं। हसीना...

मुंबई: करीना कपूर बी-टाउन की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में हैं, जो बढ़ती उम्र में भी अपने लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं और लोगों का दिल भी जीत जाती हैं। दुनिया के हर कोने में मौजूद उनके फैंस फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन पर नजरें बनाए रखते हैं।

PunjabKesari

 

हसीना एक बार फिर अपना जलवा बिखेर गईं। हुआ ये कि अब हसीना की फराज से मुलाकात करने से पहले की दुबई में हुए मालाबार गोल्ड इवेंट से फोटोज सामने आई हैं। जहां सूट में उनका खूबसूरत अंदाज देख लोग फिर उन पर फिदा हो गए। 

PunjabKesari

करीना के दुबई इवेंट की तस्वीरें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लेहर ने शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हसीना फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता का स्टनिंग ग्रीन कुर्ता सेट पहने नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

करीना के कुर्ते पर कढ़ाई की गई है, तो उनके दुपट्टे को प्लेन रखकर बॉर्डर को हैवी बनाया। जहां सुनहरी फ्लोरल पैटर्न में मिरर वर्क के साथ रेड का टच दिया, तो किनारी को गोल्डन पतली पाइपिन से हाइलाइट किया। लेकिन, दुपट्टे में जान बॉर्डर पर लगे वाइट पर्ल्स और गोल्डन मिरर लटकन लेकर आए। जिसे उन्होंने ओपन करके एक साइड कैरी किया और दूसरे हाथ में इसे टाई कर लिया।

PunjabKesari

ये इवेंट मालाबार गोल्ड का है तो लाजमी है कि करीना की जूलरी भी उनकी ही होगी। हसीना ने हूबहू अपनी आउटफिट से मैचिंग सोने के ग्रीन, गोल्डन और वाइट पर्ल वाले झुमके पहने जो उनके लुक को कंप्लीट कर गए। डबल बैंड वाली उनकी डायमंड रिंग अलग ही चमकी।

PunjabKesari

हसीना ने आईलाइनर, काजल और ब्राउनिश शेड आईशैडो लगाकर अपनी आंखों को स्मोकी इफेक्ट दिया, तो ग्लॉसी शाइनी न्यूड लिप्स भी परफेक्ट लगे। खुले वैवी टच बालों के साथ सटल मेकअप में करीना की ब्यूटी एन्हांस हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!