Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 04:41 PM

जेपी दत्ता की बेटी और बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। 27 अप्रैल को निधि दत्ता की बेबी शॉवर हुआ जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बेबी शावर नें अभिषेक बच्चन, सारा अली खान और डिनाइनर मनीष मल्होत्रा समेत कई...
मुंबई: जेपी दत्ता की बेटी और बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। 27 अप्रैल को निधि दत्ता की बेबी शॉवर हुआ जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बेबी शावर नें अभिषेक बच्चन, सारा अली खान और डिनाइनर मनीष मल्होत्रा समेत कई स्टार्स ने शिरकत की।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी निधि की बेबी शावर में पहुंची थी। सारा ने इस दौरान नियॉन रंग का आउटफिट पहना हुआ था।

अभिषेक बच्चन भी ब्लू कुर्ते और व्हाइट पजामे में पहुंचे थे।

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा निधि के साथ रस्म करते हुए नजर आए। उनकी ये फोटोज वायरल हो रही हैं।मनीष मल्होत्रा के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना था।

Mom To Be निधि दत्ता की बात करें तो उन्होंने अपने बेबी शावर के लिए खूबसूरत सा पिंक एंबॉयड्रीवाला गोल्डन सूट पहना था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग पिंक दुपट्टा कैरी किया था और गोल्डन जूलरी पहनी थी।वहीं निधि के पति बिनॉय गांधी उनके साथ ट्विनिंग करते दिखे। अपने खास दिन के लिए उन्होंने पिंक वर्क वाला ऑफ व्हाइट कुर्ता पहना था।

निधि ने 7 मार्च को अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। निधि दत्ता ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा 'बॉर्डर 2' के सेट से कुछ खास तस्वीरें शेयर करके की थी। पहली तस्वीर में बिनॉय घुटने पर बैठकर निधि के बढ़ते बेबी बंप को प्यार से चूमते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में बिनॉय पीछे से निधि को थामे हुए हैं और दोनों उनके प्रेग्नेंट बेली को प्यार से सहला रहे हैं। निधि दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा था- "हमारा सबसे बड़ा आशीर्वाद आ रहा है... जुलाई 2025 में।"
फिल्म बॉर्डर 2 की बात करें तो उसमें सनी देओल के साथ अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। 'बॉर्डर 2'ह फिल्म 1997 में आई फिल्म का सीक्वल है। फिल्म का पहला शेड्यूल जनवरी 2025 में झांसी में शूट किया गया था। यह फिल्म 26 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।