जेपी दत्ता की बेटी का बेबी शावर: अभिषेक-सारा ने सजाई महफिल..मनीष मल्होत्रा ने निभाई रस्में, सूट में Border 2 की प्रोड्यूसर ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 04:41 PM

abhishek bachchan sara and others at border 2 producer nidhi dutta s baby shower

जेपी दत्ता की बेटी और बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। 27 अप्रैल को निधि दत्ता की बेबी शॉवर हुआ जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बेबी शावर नें अभिषेक बच्चन, सारा अली खान और डिनाइनर मनीष मल्होत्रा समेत  कई...

मुंबई: जेपी दत्ता की बेटी और बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। 27 अप्रैल को निधि दत्ता की बेबी शॉवर हुआ जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बेबी शावर नें अभिषेक बच्चन, सारा अली खान और डिनाइनर मनीष मल्होत्रा समेत  कई स्टार्स ने शिरकत की। 

PunjabKesari

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी निधि की बेबी शावर में पहुंची थी। सारा ने इस दौरान नियॉन रंग का आउटफिट पहना हुआ था।

PunjabKesari

अभिषेक बच्चन भी ब्लू कुर्ते और व्हाइट पजामे में पहुंचे थे। 

PunjabKesari

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा निधि के साथ रस्म करते हुए नजर आए। उनकी ये फोटोज वायरल हो रही हैं।मनीष मल्होत्रा के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना था। 

 

PunjabKesari

 

Mom To Be निधि दत्ता की बात करें तो उन्होंने  अपने बेबी शावर के लिए खूबसूरत सा पिंक एंबॉयड्रीवाला गोल्डन सूट पहना था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग पिंक दुपट्टा कैरी किया था और गोल्डन जूलरी पहनी थी।वहीं निधि के पति बिनॉय गांधी उनके साथ ट्विनिंग करते दिखे। अपने खास दिन के लिए उन्होंने पिंक वर्क वाला ऑफ व्हाइट कुर्ता पहना था।

 

PunjabKesari

निधि ने 7 मार्च को अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। निधि दत्ता ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा 'बॉर्डर 2' के सेट से कुछ खास तस्वीरें शेयर करके की थी। पहली तस्वीर में बिनॉय घुटने पर बैठकर निधि के बढ़ते बेबी बंप को प्यार से चूमते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में बिनॉय पीछे से निधि को थामे हुए हैं और दोनों उनके प्रेग्नेंट बेली को प्यार से सहला रहे हैं। निधि दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा था- "हमारा सबसे बड़ा आशीर्वाद आ रहा है... जुलाई 2025 में।"

 फिल्म बॉर्डर 2 की बात करें तो उसमें सनी देओल के साथ अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। 'बॉर्डर 2'ह फिल्म 1997 में आई फिल्म का सीक्वल है। फिल्म का पहला शेड्यूल जनवरी 2025 में झांसी में शूट किया गया था। यह फिल्म 26 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!