पति संग दोस्त की शादी में चार-चांद लगाने पहुंची कैटरीना की मेहंदी ने खींचा सबका ध्यान, बांह में 'VK' लिखा देख मोहित हुए फैंस

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Apr, 2025 12:09 PM

katrina s mehendi caught attention as she reached friend wedding with husband

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग और एक-दूसरे के प्रति खुला प्यार अक्सर फैंस को इंस्पायर करता है। हाल ही में एक दोस्त की शादी से वायरल कैटरीना विक्की की फोटो ने उनके प्यार...

मुंबई. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग और एक-दूसरे के प्रति खुला प्यार अक्सर फैंस को इंस्पायर करता है। हाल ही में एक दोस्त की शादी से वायरल कैटरीना विक्की की फोटो ने उनके प्यार को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

Preview
दरअसल, कैटरीना कैफ हाल ही में अपनी करीबी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में शामिल हुईं, जो क्रिश्चियन थीम पर आयोजित की गई थी। इस शादी में विक्की कौशल भी उनके साथ मौजूद थे। शादी से वायरल हो रही कपल की तस्वीरों में जो चीज सबसे ज्यादा फैंस का ध्यान खींच रही है, वह है कटरीना के हाथ पर लगी मेहंदी।

 

View this post on Instagram

A post shared by ❤︎𝓿𝓲𝓬𝓴𝓮𝔂 𝓴𝓪𝓽𝓻𝓲𝓷𝓪 ❤︎ (@vickey_katrina__07)

मेहंदी में 'VK' देखकर फैंस हुए दीवाने
शादी अटैंड करने पहुंची कैटरीना ने अपने दाहिने हाथ पर ‘VK’ नाम की मेहंदी लगवाई है। यानि विक्की कौशल का नाम, ये चीज उनके फैंस के दिलों को छू गई। ये सिंपल लेकिन बेहद रोमांटिक जेस्चर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इसे कपल गोल्स का एक खूबसूरत उदाहरण मान रहे हैं।

Preview

 

इस मौके पर कैटरीना ने फ्लेयर्ड, ऑफ-शोल्डर पिंक गाउन पहना, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया। वहीं, विक्की कौशल ने ब्लैक थ्री-पीस फॉर्मल सूट पहन रखा था, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे थे। दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर सभी का ध्यान खींच लिया।

Preview
विक्की-कैटरीना की शादी
कैटरीना और विक्की ने साल 2021 में एक बेहद निजी समारोह में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने अपने रिश्ते को काफी समय तक मीडिया से छिपाकर रखा। हालांकि, शादी के बाद दोनों ने खुलकर मीडिया के लिए पोज दिए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!