Edited By Mehak, Updated: 16 Apr, 2025 03:40 PM

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा अपनी फैशन सेंस और फिटनेस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट आउटफिट में कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में मलाइका ने ब्लू कलर की शॉर्ट...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा अपनी फैशन सेंस और फिटनेस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट आउटफिट में कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में मलाइका ने ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका टोन्ड फिगर साफ दिखाई दे रही थी।
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह हाई नेकलाइन वाली ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने हील्स पहने थे और हल्का मेकअप किया था, जिससे उनका लुक और भी ग्लैमरस लग रहा था।

तस्वीरों में मलाइका अपनी अदाओं का जादू बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में कैप्शन लिखा, 'सितारों की धूल में सराबोर।'

मलाइका की ये तस्वीरें देखकर उनके फैंस भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'हॉटनेस ओवरलोडेड', वहीं दूसरे ने लिखा, 'वह 50+ की हैं, लेकिन 20+ जैसी दिखती हैं और 26+ जैसी स्टाइलिंग करती हैं। उनका फिगर भी परफेक्ट और अट्रैक्टिव है।'

मलाइका अरोड़ा 51 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और खूबसूरती से युवाओं को कड़ी टक्कर देती हैं। वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं और अपनी फिटनेस के लिए भी पहचानी जाती हैं।

मलाइका के फैशन और फिटनेस स्टेटमेंट हमेशा ही सुर्खियां बनते हैं। उनकी तस्वीरें हर बार इंटरनेट पर हंगामा मचा देती हैं और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते हैं।