शिफॉन साड़ी में लड़की ने बिखेरा अदाओं का जादू,पार्टनर के साथ मिलाई ताल से ताल

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Apr, 2025 03:36 PM

couple classical dance on abhi na jao chhodkar goes viral

सोशल मीडिया पर एक बेहद दिल छू लेने वाला डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो डांसर्स 'अभी न जाओ छोड़कर' जैसे  रोमांटिक गाने पर खूबसूरत क्लासिकल डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में लड़की ने पीली रंग की शिफॉन साड़ी पहनी हुई है। उसके एक्सप्रेशंस इतने...

मुंबई:  सोशल मीडिया पर एक बेहद दिल छू लेने वाला डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो डांसर्स 'अभी न जाओ छोड़कर' जैसे  रोमांटिक गाने पर खूबसूरत क्लासिकल डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में लड़की ने पीली रंग की शिफॉन साड़ी पहनी हुई है। उसके एक्सप्रेशंस इतने कमाल के हैं कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं, उसका डांस पार्टनर सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर बेहद शालीनता और डिसेंसी के साथ डांस करता नजर आता है। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही हैं। खासकर लड़की के एक्सप्रेशंस दर्शकों के दिल को छू जाते हैं।

गाने की सॉफ्टनेस और डांसर्स की ग्रेस का मेल इस परफॉर्मेंस को और भी खास बना देता है।वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो दोनों कलाकारों ने न सिर्फ इस गाने को फील किया है बल्कि उसे आत्मा से जिया है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Mumbai Indians

    Royal Challengers Bangalore

    169/4

    16.0

    Royal Challengers Bengaluru are 169 for 4 with 4.0 overs left

    RR 10.56
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!