Edited By Mehak, Updated: 25 Mar, 2025 11:34 AM

आसिफ शेख, जो कि टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में 'विभूति नारायण मिश्रा' के किरदार के लिए जाने जाते हैं, पिछले कुछ दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का अहम हिस्सा रहे हैं। अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग, वर्सेटाइल रोल्स, और शानदार डायलॉग डिलीवरी से वे दर्शकों...
बाॅलीवुड तड़का : आसिफ शेख, जो कि टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में 'विभूति नारायण मिश्रा' के किरदार के लिए जाने जाते हैं, पिछले कुछ दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का अहम हिस्सा रहे हैं। अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग, वर्सेटाइल रोल्स, और शानदार डायलॉग डिलीवरी से वे दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हो चुके हैं। आसिफ शेख ने अपनी 30 सालों की करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया है।
हाल ही में खबर आई थी कि देहरादून में शूटिंग के दौरान आसिफ शेख सेट पर बेहोश हो गए थे, जिससे उनके फैंस उनकी तबियत को लेकर चिंतित हो गए थे। इस घटना के बाद अब आसिफ शेख ने खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया है।
आसिफ शेख ने खुद दिया हेल्थ अपडेट
आसिफ शेख ने बातचीत में बताया कि देहरादून में 'भाबीजी घर पर हैं' की शूटिंग के दौरान उनके पैर में ऐंठन महसूस होने लगी थी और बाद में साइटिका के कारण दर्द और बढ़ गया था। आसिफ शेख बोले, 'मुझे देहरादून में पैर में ऐंठन और साइटिका का दर्द महसूस हुआ, जिसके चलते मेरी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद मुझे व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया और डॉक्टर ने मुझे पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी।'
आसिफ शेख का अगला कदम
आसिफ शेख ने बताया कि वे 18 मार्च को मुंबई वापस लौटे थे और तब से आराम कर रहे हैं। उनका इलाज भी जारी है। अभिनेता ने कहा, 'मैं अब एक और हफ्ता आराम करूंगा और फिर उम्मीद है कि जल्दी ही मैं शूटिंग के लिए कैमरे के सामने आऊंगा।'
आसिफ शेख का करियर
आसिफ शेख ने 1984 में भारतीय टेलीविजन के पहले डेली सोप 'हम लोग' में 'प्रिंस अजय सिंह' का किरदार निभाकर टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया। 'अजीब', 'यस बॉस', 'मुस्कान', 'दिल मिल गए', 'रिंग रॉन्ग रिंग', 'करण अर्जुन', और 'जोड़ी नंबर 1' जैसी फिल्मों और शोज़ में उनकी भूमिकाएं यादगार रही हैं।
आसिफ शेख के फैंस उनके जल्द ठीक होने और उनके पसंदीदा शो में वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं।