AR Rahman की तबीयत को लेकर बेटे अमीन ने दिया हेल्थ अपडेट

Edited By Mehak, Updated: 16 Mar, 2025 01:37 PM

ar rahman s son amin gave a health about his health

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को हाल ही में चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। पहले खबरें आई थीं कि उन्हें गर्दन में दर्द और सीने में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में एडमिट कराया गया है, और उनके कुछ मेडिकल टेस्ट जैसे ईसीजी और...

बाॅलीवुड तड़का : म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को हाल ही में चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। पहले खबरें आई थीं कि उन्हें गर्दन में दर्द और सीने में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में एडमिट कराया गया है, और उनके कुछ मेडिकल टेस्ट जैसे ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम किए जा रहे हैं। हालांकि, अब उनके बेटे अमीन ने इस मामले को स्पष्ट करते हुए उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी है।

एआर रहमान की तबीयत के बारे में खुलासा

एआर रहमान को रविवार सुबह करीब 7:30 बजे चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत को लेकर पहले सीने में दर्द या गर्दन में दर्द की खबरें सामने आई थीं, लेकिन अब उनकी प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। प्रवक्ता के मुताबिक, एआर रहमान हाल ही में लंदन से वापस लौटे थे और रमजान के दौरान उन्हें एसिडिटी और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं हुई थीं। इसी वजह से उन्हें अस्पताल में चेक-अप के लिए जाना पड़ा था, और अब उनकी सेहत पूरी तरह ठीक है।

अमीन ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

एआर रहमान के बेटे अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता के हेल्थ अपडेट के बारे में पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'हमारे सभी प्यारे फैंस, परिवार और शुभचिंतकों को धन्यवाद, जिन्होंने हमें अपना प्यार और समर्थन दिया। मेरे पिता डिहाइड्रेशन के कारण थोड़े कमजोर महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने कुछ रेगुलर टेस्ट करवाए। लेकिन अब उनकी हालत ठीक है। आपके दयालु शब्द और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं।' अमीन ने एआर रहमान की मेडिकल रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिससे उनकी सेहत को लेकर और स्पष्ट जानकारी मिली।

PunjabKesari

PunjabKesari

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने लिया एआर रहमान की तबीयत का जायजा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी एआर रहमान की तबीयत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया, 'जैसे ही मुझे खबर मिली कि एआर रहमान की तबीयत खराब है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मैंने डॉक्टरों से बात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर्स ने कहा कि वो अब ठीक हैं और जल्द ही घर वापस लौट आएंगे।'

एआर रहमान का निजी जीवन और वर्कफ्रंट

एआर रहमान का निजी जीवन भी पिछले साल एक बड़े बदलाव से गुजर चुका है। नवंबर 2024 में उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक ले लिया था। 29 साल की शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी टूटने की जानकारी दी थी। उनके तीन बच्चे हैं - रहीमा, खतीजा और अमीन। तलाक के बाद बच्चों ने सभी से अपील की थी कि इस नाजुक समय में उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।

वर्कफ्रंट पर, एआर रहमान की इस साल दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। उनकी फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल लीड रोल में हैं और यह फिल्म पर्दे पर सफल हो रही है। इसके अलावा, तमिल फिल्म 'कधलीका नेरामिल्लई' भी रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही एआर रहमान के पास मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' भी पाइपलाइन में है, जिसमें कमल हासन लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जून को रिलीज हो सकती है। इसके अलावा, वे 'लाहौर 1947', 'तेरे इश्क में', 'रामायण' सीरीज, राम चरण की RC 16 और 'गांधी टॉक्स' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा होंगे।



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!