Pics: बेटी संग निकयांका की डिनर डेट, फोन में बिजी दिखी मालती मैरी

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Mar, 2025 04:07 PM

priyanka nick dinner in new york daughter malti busy with her phone

Priyanka Chopra Jonas, Nick Jonas, Malti Marie Chopra Jonas, Bollywood News, Bollywood News and Gossip, Hollywood News, Hollywood News and Gossip, Hollywood Box Office Masala News

लंदन: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस उन स्टार्स में हैं जो अपने प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस में रखते हैं। निकयांका कितने भी काम बिजी क्यों ना हो फैमिली के लिए वक्त जरूर निकाल लेते। कपल को अक्सर बेटी मालती या फिर एक-दूजे के साथ वक्त बिताते देखा जाता है। हाल ही में ये जोड़ी बेटी मालती मैरी के साथ नजर आईं।

PunjabKesari

तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में मालती फोन में बिजी दिखाई दे रही हैं।  एक तस्वीर में प्रियंका और निक जोनस रेस्टोरेंट के बार के पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

एक तस्वीर में निक अपने खाने का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिए तो वहीं दूसरी तरफ मालती अपने फोन में बिजी दिख रही हैं।

PunjabKesari

इससे पहले प्रियंका और मालती, निक के अपकमिंग शो द लास्ट फाइव इयर्स को सपोर्ट करने पहुंचे थे। निक जोनस 'द लास्ट फाइव इयर्स' में अपना ब्रॉडवे डेब्यू कर रहे हैं जो 18 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली है। वहीं प्रियंका अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर, द ब्लफ में कार्ल अर्बन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा प्रियंका अमेरिकी एक्शन-कॉमेडी हेड्स ऑफ स्टेट में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!