Edited By suman prajapati, Updated: 16 Dec, 2025 05:46 PM

टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने पहले बच्चे यानी एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है। अब हाल ही में सोनारिका ने...
मुंबई. टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने पहले बच्चे यानी एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है। अब हाल ही में सोनारिका ने अपनी नवजात बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाई है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम बेंगलुरु स्थित उनके मशहूर रेस्टोरेंट और पब ‘बास्टियन’ को लेकर चर्चा में है। बेंगलुरु पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में एक्ट्रेस के बास्टियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें..
'धुरंधर' देख रहमान डकैत से इम्प्रेस हुईं स्मति ईरानी, कहा- अक्षय खन्ना सभी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं, दे दो ऑस्कर
फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। उनके साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन ने अहम किरदार निभाए हैं। सभी कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन फिल्म में अक्षय खन्ना के काम ने खास तौर पर दर्शकों और सेलेब्स का दिल जीत लिया है। इसी बीच एक्ट्रेस और राजनेता स्मृति ईरानी ने अक्षय खन्ना की खुलकर तारीफ की है।
महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने पर CM नीतीश कुमार पर बरसीं ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम
बिहार के सीएम नीतीश कुमार महिला के हिजाब विवाद को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में सीएम ने मंच पर एक महिला के चेहरे से हिजाब खींच दिया, जिसके बाद मामला बिगड़ गया। वहीं अब उनकी इस हरकत को लेकर पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम ने प्रतिक्रिया दी है और इस घटना पर आपत्ति जताते हुए माफी मांगने की बात कही है।
तान्या मित्तल से दोस्ती टूटने पर नीलम गिरी ने की खुलकर बात
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' खत्म हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी इसके कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में बने हुए हैं। कोई अपने घर वापस लौट रहा है तो कोई बिग बॉस के बाद बच्चों संग खुशियां शेयर करता नजर आ रहा है। इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने भी शो खत्म होने के बाद घर में उनकी तान्या मित्तल से दोस्ती के बारे में खुलकर बात की है।
फिर प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे अनुष्का-विराट, बाबा की बातें सुन एक्ट्रेस की आंखों में आए आंसू
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का शादी के बाद धार्मिकता की तरफ काफी लगाव देखा गया है। वो अक्सर अपने पति विराट कोहली के साथ भगवान की शरण जाती रहती हैं और इसके साथ ही वे दोनों वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज के भी बड़े भक्त हैं। दोनों को कई बार उनकी शरण में देखा गया है। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस फिर से पति संग बाबा जी के आश्रम में पहुंच गई हैं।
धुरंधर बनाना वाकई बुरा लग रहा है..श्रद्धा कपूर ने किया रणवीर सिंह की फिल्म का रिव्यू, कहा- तीन महीने इंतजार करवाया
बॉलीवुड फिल्म धुरंधर की हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल अहम भूमिका में नजर आए हैं। इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और इसे दर्शकों से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई सेलेब्स भी धुरंधर देखने के बाद इसकी तारीफ कर चुके हैं। इसी बीच अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम भी शामिल हो गया है। श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए दूसरे पार्ट के लिए भी अपनी उत्सुकता जाहिर की है।
रॉब रेनर और मिशेल की हत्या मामले में नया मोड़, बेटे पर टिकी शक की सूई, पुलिस ने किया अरेस्ट
हॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मशहूर फिल्म निर्देशक रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर रेनर के शव उनके ही घर से बरामद किए गए। इस खबर के सामने आते ही पूरी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई। वहीं, इस डबल मर्डर केस में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पुलिस जांच के दौरान शक की सुई कपल के बेटे निक रेनर पर जाकर टिक गई है। इसके बाद पुलिस ने निक को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है।
टीवी की पार्वती सोनारिका भदौरिया ने दिखाई लाडो की पहली झलक, खूबसूरत तस्वीरों के साथ रिवील किया नाम
टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में पार्वती के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने पहले बच्चे यानी एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है। वहीं, अब हाल ही में सोनारिका ने अपनी नवजात बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
प्लास्टिक सर्जरी के दावों पर रकुल प्रीत सिंह का जवाब- बॉडी में बदलाव वर्कआउट और से डाइट से भी हो सकता है
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर अक्सर प्लास्टिक सर्जरी करवाने के आरोप लगते रहते हैं। बेशक, कई एक्ट्रेसेस प्लास्टिक सर्जरी करवाती भी है और खुल कर इस पर बात भी कर चुकी हैं। वहीं, हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को लेकर भी ऐसा ही दावा किया गया, जिसका उन्होंने चुप रहने के बजाय साफ शब्दों में जवाब दिया।
शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट ‘बास्टियन’ के खिलाफ FIR, देर रात तक खोलने पर हुआ विवाद
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी और बिजनेस वेंचर्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उनका नाम बेंगलुरु स्थित उनके मशहूर रेस्टोरेंट और पब ‘बास्टियन’ को लेकर चर्चा में है। खबरें हैं कि बेंगलुरु पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में शिल्पा के बास्टियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
Border 2 Teaser Launch: धर्मेंद्र निधन के बाद पहली बार इवेंट में दिखे सनी देओल, दिवंगत पिता को याद कर भर आईं आंखें
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। मंगलवार को वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीज़र लॉन्च इवेंट में पूरी स्टारकास्ट के साथ दिखे।इस मौके पर सनी देओल अपने पिता को याद कर भावुक होते नजर आए और उनकी आंखें भर आईं। निजी दुख के बावजूद सनी ने अपने प्रोफेशनल दायित्व निभाते हुए कार्यक्रम में शिरकत की, जिसे देखकर फैंस और मौजूद लोग भावुक हो गए।