म्यूजिक कंपोजर AR Rahman की बिगड़ी तबीयत, चेन्नई के अस्पताल में हुए भर्ती

Edited By Mehak, Updated: 16 Mar, 2025 11:35 AM

music composer ar rahman s health deteriorates

प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर अवार्ड विजेता एआर रहमान को रविवार सुबह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें गर्दन में तेज दर्द की शिकायत थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया। इस दौरान उनकी ईसीजी और...

बाॅलीवुड तड़का : प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर अवार्ड विजेता एआर रहमान को रविवार सुबह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें गर्दन में तेज दर्द की शिकायत थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया। इस दौरान उनकी ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम जैसे विभिन्न टेस्ट किए जा रहे हैं, ताकि उनकी सेहत का ठीक से पता चल सके।

रोग और इलाज की जानकारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, एआर रहमान को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल लाया गया था। उनकी देखभाल के लिए डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम नियुक्त की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआर रहमान को एंजियोग्राम टेस्ट भी करवाना पड़ सकता है।

हालांकि, फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि एआर रहमान हाल ही में लंदन से वापस लौटे थे और रमजान के दौरान रोजे रख रहे थे, जिसके कारण उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया था। इसी वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उन्हें शाम तक डिस्चार्ज किया जा सकता है।

पिछला साल था एआर रहमान के लिए कठिन

2024 में एआर रहमान के निजी जीवन में बड़ा मोड़ आया। उन्होंने नवंबर में अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक ले लिया। यह घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर की, जहां उन्होंने 29 सालों की शादी के बाद अपने तलाक की खबर दी। उनके तीन बच्चे – रहीमा, खतीजा और अमीन हैं। तलाक के समय बच्चों ने मीडिया से अपील की थी कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।

 एआर रहमान का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो एआर रहमान की इस साल अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पहली फिल्म 'छावा' है, जिसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है। दूसरी फिल्म तमिल भाषा में बनी 'कधलीका नेरामिल्लई' है।

इसके अलावा, एआर रहमान के पास भविष्य में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। उनमें मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग लाइफ' भी शामिल है, जिसमें कमल हासन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जून को रिलीज हो सकती है। इसके अलावा, एआर रहमान 'लाहौर 1947', 'तेरे इश्क में', 'रामायण' सीरीज, राम चरण की 'आरसी 16' और 'गांधी टॉक्स' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा होंगे।

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान का संगीत हमेशा से ही लोगों के दिलों में बसता है और उनकी फिल्मों में उनके संगीत का योगदान अनमोल है। हम उनकी सेहत में जल्द सुधार की उम्मीद करते हैं।


 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!