73 साल की Zeenat Aman की बिगड़ी तबीयत,आंख पर टेप और चेहरे पर स्माइल.. रिकवरी रूम से शेयर की तस्वीरें

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 12:00 PM

zeenat aman recover after hospital visit reveal why she away from social media

अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान ने जब से सोशल मीडिया पर एंट्री की है तब से वह अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।  मगर पिछले कुछ समय से वह ब्रेक पर थीं। दरअसल एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर...

मुंबई: अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान ने जब से सोशल मीडिया पर एंट्री की है तब से वह अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।  मगर पिछले कुछ समय से वह ब्रेक पर थीं। दरअसल एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अस्पताल से अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। साथ ही फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट दी है। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस की तबीयत अब कैसी है?

PunjabKesari

दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर तीन फोटोज शेयर कीं। इनमें वो अस्पताल का गाउन पहने बेड पर बैठी हुईं नजर आ रही हैं। एक फोटो में एक्ट्रेस किसी और को देखकर अपनी फिंगर्स पॉइंट आउट कर रही हैं। दूसरी फोटो में उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी है और वो उसे छुपाती नजर आ रही हैं। वहीं तीसरी फोटो में एक्ट्रेस हॉस्पिटल के बेड पर बैठी हैं।

PunjabKesari

इन फोटोज को शेयर करते हुए जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा- 'रिकवरी रूम से सभी को हैलो। मैं आपको यह सोचने के लिए दोषी नहीं ठहराऊंगी कि मैंने अपनी सोशल मीडिया एस्पिरेशन को छोड़ दिया है। आखिरकार हाल ही में मेरी प्रोफाइल काफी शांत और आधे-अधूरे मन से रही है। जैसा कि महान भारतीय कहावत है - क्या करें?'

PunjabKesari

 एक्ट्रेस ने आगे कहा-'पिछले कुछ हफ्तों से मैं कागजी कामों की थकान और एक पेंडिंग मेडिकल प्रोसेस की फिक्र में उलझी हुई हूं लेकिन अब जब मैं इस अनुभव के दूसरे पहलू से उभर रही हूं तो मैं इंस्टाग्राम पर कहानी सुनाना जारी रखने के लिए प्रेरित महसूस कर रही हूं। आप देख सकते हैं कि अस्पताल की उदास, नैदानिक ​​ठंड से बढ़कर कुछ नहीं है जो किसी को याद दिलाए कि जिंदा रहने और अपनी आवाज रखने का क्या मतलब है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

 

जीनत अमान ने कहा-'तो उम्मीद करें कि सिनेमा से जुड़ी और भी बातें होंगी जिसमें निजी इतिहास, फैशन, कुत्ते और बिल्लियां और निजी राय भी। क्या कोई ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में आप चाहते हैं कि मैं लिखूं? इसे कमेंट में बताएं और मैं वाकई एक को चुनूंगी जिस पर मैं विस्तार से चर्चा करूं।' एक्ट्रेस की बीमारी का पता तो नहीं चल पाया लेकिन साफ तौर पर पता चल रहा है लेकिन उनकी आंख पर पट्टी बंधी होने से लग रहा है कि उनकी आंख में कोई इंजरी हुई है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

बता दें जीनत अमान जल्द ही ओटीटी पर वापसी करने जा रही हैं। उनकी 'द रॉयल्स' नाम की वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें वो भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर, नोरा फतेही, साक्षी तंवर, मिलिंद सोमन, डिनो मोरिया और चंकी पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं।


 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!