Edited By suman prajapati, Updated: 13 Apr, 2025 12:22 PM

. साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर हाल ही में एक घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। मार्क के स्कूल सिंगापुर में हाल ही में आग लग गई थी, जिसमें उनके हाथ-पैर में चोटें आई थीं और उन्हें सांस लेने में भी...
मुंबई. साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर हाल ही में एक घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। मार्क के स्कूल सिंगापुर में हाल ही में आग लग गई थी, जिसमें उनके हाथ-पैर में चोटें आई थीं और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। घटना के बाद 8 साल के मार्क का इलाज लगातार अस्पताल में चल रहा है। इसी बीच उसकी पहली फोटो सामने आई है, जिसको देखने के बाद सभी शंकर के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस जया प्रदा ने भी पवन के बेटे के लिए दुआ मांगी है।
दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा ने अपने इंस्टाग्राम पर पवन कल्याण के बेटे मार्क की तस्वीर शेयर की है और उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। मार्क शंकर की फोटो को शेयर करते हुए जया ने लिखा कि सिंगापुर के स्कूल में आग लगने की घटना से हैरान हूं, जिसमें पवन कल्याण अन्ना के बेटे मार्क शंकर घायल हो गए हैं। उनके जल्दी ठीक होने और अच्छी सेहत की कामना करती हूं। इस मुश्किल घड़ी में परिवार को शक्ति और दुआएं।
वहीं, जया के इस पोस्ट पर अब फैंस के भी खूब कमेंट्स आ रहे हैं और पवन कल्याण के बेटे के प्रति हमदर्दी दिखा रहे हैं।

बता दें, जिस वक्त मार्क शंकर के स्कूल सिंगापुर में आग लगने की घटना की खबर आई थी, उस वक्त पवन कल्याण उस वक्त मान्यम के दौरे पर थे। वहीं, घायल बेटे की मदद का आश्वासन देने के लिए एक्टर ने पीएम मोदी का भी खूब आभार जताया था।