Edited By suman prajapati, Updated: 08 Apr, 2025 05:46 PM
साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मार्क शंकर, सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हो गए हैं हादसे में उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। इस घटना के बाद...
मुंबई. साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मार्क शंकर, सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हो गए हैं हादसे में उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। इस घटना के बाद उन्हें सिंगापुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, फेमस राई नर्तक पद्मश्री रामसहाय पांडे का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे लंबे समय से उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें..
हाॅस्पिटल में एडमिट पवन कल्याण के बेटे: स्कूल में आग लगने से हाथ-पैर में आई चोट, जल्द सिंगापुर रवाना होंगे आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम
साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मार्क शंकर, सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हो गए हैं हादसे में उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। इस घटना के बाद उन्हें सिंगापुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पवन कल्याण इस समय आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर हैंय़ उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद सिंगापुर जाने का निर्णय लिया है।
L2: Empuraan निर्देशक पृथ्वीराज की मां बोलीं-'मेरे बेटे ने कुछ नहीं किया, हम किसी भी जांच से नहीं डरते' जानिए पूरा मामला
एक्टर-निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन को पिछले सप्ताह की शुरुआत में आयकर विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया था जिसमें 2022 में उनकी तीन फिल्मों की कमाई पर स्पष्टीकरण मांगा गया था। यह खबर फिल्म के सह-निर्माता गोकुलम गोपालन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चल रही जांच के बीच आई थी। वहीं अब इस पर एल2: एम्पुरान’ के निर्देशक सुकुमारन की मां मल्लिका सुकुमारन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। मल्लिका ने एक न्यूज पोर्टल से कहा-'मेरे बेटे ने कुछ भी गलत नहीं किया है। हम किसी भी जांच से नहीं डरते।'
'मेरी हीरो' 7 साल बाद ताहिरा को कैंसर ने फिर जकड़ा तो पति आयुष्मान ने बढ़ाया हौंसला, देवर ने भी कही ये बात
आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता-लेखिका ताहिरा कश्यप को दोबारा ब्रेस्ट कैंसर ने जकड़ लिया है। ये सात साल में दूसरी बार है जब उन्हें कैंसर हुआ है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा-''सात साल की तकलीफ, इरिटेशन या रेगुलर चेकअप और टेस्ट। मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है, मैं लोगों को यही सलाह दूंगी कि आप सभी नियमित रूप से मेमोग्राम टेस्ट कराते रहें।'' ताहिरा के इस खुलासे के बाद वो लगातार कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। इस बीच ताहिरा के पति और मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी ताहिरा के इस पोस्ट के बाद उनके ब्रेस्ट कैंसर दोबारा डिटेक्ट होने को लकर पहली बार रिएक्ट कियार ताहिरा के पोस्ट पर उनके पति आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'माई हीरो।'
Met 2025: मेट गाला में डेब्यू करेंगी कियारा आडवाणी, रेड कार्पेट पर हुस्न का जलवा बिखेरेंगी Mom To Be
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस समय अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजाॅय कर रही हैं। प्रेग्नेंसी के इस फेज के बीच ही वह एक बड़े इंटरनेशनल फैशन इवेंट में हिस्सा भी लेंगी। साल 2025 में कियारा आडवाणी मेट गाला में डेब्यू करेंगी।
दीपिका पादुकोण के को-एक्टर ने जयपुर में गुपचुप रचाई शादी, लाल जोड़े में खूबसूरत दिखी धैर्य की दुल्हनिया
दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'गहराइयां' में रोमांस करने वाले धैर्य शादी के बंधन में बंध गए हैं। धैर्य ने जयपुर में प्राइवेट वेडिंग की। एक्टर की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इसमें उनकी दुल्हन कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं। व्हाइट शेरवानी में धैर्य काफी हैंडसम लग रहे हैं। साथ ही कंधे पर लाल पटका और लाल जयपुरी पगड़ी के साथ एक्टर ने अपना लुक कैरी किया। वहीं वो इस लुक में काफी स्मार्ट भी लग रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी ने लाल रंग के लहंगे में बला की खूबसूरत दिखीं। उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी के साथ अपना ये दुल्हन लुक कंप्लीट किया। कपल का ये व्हाइट और लाल कॉम्बीनेशन काफी क्यूट लग रहा है। दोनों वायरल फोटो में साथ में कैमरे में पोज देते भी नजर आ रहे हैं।
'Masterchef India 2023' की फाइनलिस्ट 'गुज्जू बेन' का निधन, 79 की उम्र में ली अंतिम सांस
उर्मिला जमनादास आशेर उर्फ ‘गुज्जूबेन’ जिसने दुनिया को बताया, जिंदगी चलते रहने का नाम है वो अब हमारे बीच नहीं रहीं। 79 साल की उम्र में उर्मिला जमनादास आशेर ने दुनिया को अलविदा कहा है। उर्मिला जमनादास आशेर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की गई है। उर्मिला जमनादास आशेर का निधन 7 अप्रैल 2025 को हुई है और 8 अप्रैल 2025 की सुबह उनका अंतिम संस्कार हुआ।
नहीं रहे पद्मश्री राम सहाय पांडे, कमर में मृदंग और पैरों में घुंघरू बांध जापान-फ्रांस तक को नचाया
मनोरंजन जगत से एक और दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि फेमस राई नर्तक पद्मश्री रामसहाय पांडे का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे लंबे समय से उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
सोना तस्करी मामले में नहीं थम रहीं एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें, 21 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
सोने की तस्करी के मामले में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को अदालत ने सुनवाई के दौरान रान्या की न्यायिक हिरासत को 21 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया। उनके अलावा, इस मामले में दो अन्य आरोपी, तरुण राज और साहिल जैन की हिरासत भी बढ़ा दी गई है।
विशाल ददलानी ने 6 साल बाद इंडियन आइडल को कहा अलविदा, घोषणा कर बोले-मुझे अपना समय वापस चाहिए
मशहूर गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। छह सीज़न तक इस पैनल में जज रहने के बाद सिंगर ने इस शो को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंडियन आइडल से अपने रिश्ते के खत्म होने की अनाउंसमेंट की और कहा कि अब वह अपना सारा समय और ऊर्जा दुनिया भर में संगीत बनाने और परफॉर्म करने में लगाना चाहते हैं।
सुपरस्टार विष्णु मांचू ने किया त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का दौरा, बागेश्वर बाबा से भी की मुलाकात
एक्टर विष्णु मांचू इन दिनों अपनी अपकमिंग पौराणिक फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ऐसे में एक्टर जगह-जगह जाकर फिल्म की सक्सेस के लिए आशीर्वाद ले रहे हैं। इसी बीच हाल ही में विष्णु मांचू ने आध्यात्मिक गुरू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर बाबा) से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का भी दौरा किया।