Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Apr, 2025 01:28 PM

उर्मिला जमनादास आशेर उर्फ ‘गुज्जूबेन’ जिसने दुनिया को बताया, जिंदगी चलते रहने का नाम है वो अब हमारे बीच नहीं रहीं। 79 साल की उम्र में उर्मिला जमनादास आशेर ने दुनिया को अलविदा कहा है। उर्मिला जमनादास आशेर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए...
मुंबई: उर्मिला जमनादास आशेर उर्फ ‘गुज्जूबेन’ जिसने दुनिया को बताया, जिंदगी चलते रहने का नाम है वो अब हमारे बीच नहीं रहीं। 79 साल की उम्र में उर्मिला जमनादास आशेर ने दुनिया को अलविदा कहा है।
उर्मिला जमनादास आशेर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की गई है। उर्मिला जमनादास आशेर का निधन 7 अप्रैल 2025 को हुई है और 8 अप्रैल 2025 की सुबह उनका अंतिम संस्कार हुआ। उर्मिला जमनादास आशेर के इंस्टाग्राम पेज पर उनके निधन की जानकारी देते हुए शोक संदेश जारी किया गया है।
इस पोस्ट नें लिखा-'79 साल की उम्र में, वो साहस, खुशी और देर से खिलने वाले सपनों का प्रतीक बन गईं। उन्होंने हमें याद दिलाया कि शुरुआत करने, मुस्कुराने और प्रेरित करने में कभी देर नहीं होती। उनकी रसोई से लेकर आपके दिलों तक, उनकी गर्मजोशी, हंसी और ज्ञान ने जीवन बदल दिया। हमें उन्हें आंसुओं के साथ नहीं, बल्कि उस ताकत के साथ याद करना चाहिए जो उन्होंने हमें दिखाई। निडर होने की ताकत। पूरी तरह से प्यार करने की ताकत। खुशी से जीने की ताकत। बा की यात्रा यहीं खत्म नहीं होती – ये हर उस इंसान में जिंदा है जिसे उन्होंने छुआ, हर उस हंसी में जिसे उन्होंने शेयर किया और हर उस आत्मा में जिसे उन्होंने प्रेरित किया। हम उनकी रोशनी को आगे ले जाएंगे।'

कौन थीं उर्मिला जमनादास आशेर ?
उर्मिला ने अपने परिवार के कई लोगों को खो दिया. उन्होंने अपनी बेटी को ढाई साल की उम्र में खो दिया था। उसके बाद में दो बेटों को क्रमशः हृदय रोग और ब्रेन ट्यूमर के कारण खो दिया. मगर उनकी मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। साल 2019 में, उनके पोते हर्ष दुर्घटना के शिकार हो गए उस समय हर्ष का निचला होंठ कट गया। साल 2020 में, दादी और पोते ने मिलकर गुज्जू बेन ना नास्ता शुरू किया जो घर का बना गुजराती व्यंजन का बिजनेस था। यह बिजनेस मुंबई के चरनी रोड में लोकप्रिय हुआ। वहीं उर्मिला टैडक्स स्पीकर भी हैं और लोगों को मोटीवेट करती हैं। उर्मिला अब अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जहां पर वो लोगों को ख़ाना बनाना सिखाती हैं। उर्मिला जमनादास आशेर कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया के सीजन 7 का हिस्सा बनी थीं।