मुंडन संस्कार के बाद पवन कल्याण की पत्नी अन्ना ने परोसा प्रसाद,बेटे के नाम पर मंदिर ट्रस्ट में दान किए 17 लाख

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Apr, 2025 02:53 PM

pawan kalyan s wife anna lezhneva donates17 lakh to temple trust

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और एक्टर पवन कल्याण की पत्नी एना कोनिडेला रविवार 13 अप्रैल के दिन तिरुमला मंदिर पहुंची थीं। यहां मंदिर में उन्होंने अपने बाल अर्पित किए। उन्होंने अपने बेटे की सेहत और सलामती के लिए ये फैसला लिया है। बाल अर्पित करने के बाद...

मुंबई:आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और एक्टर पवन कल्याण की पत्नी एना कोनिडेला रविवार 13 अप्रैल के दिन तिरुमला मंदिर पहुंची थीं। यहां मंदिर में उन्होंने अपने बाल अर्पित किए। उन्होंने अपने बेटे की सेहत और सलामती के लिए ये फैसला लिया है।

PunjabKesari

 

बाल अर्पित करने के बाद की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वहीं सोमवार 14 अप्रैल की सुबह अन्ना ने सुप्रभात सेवा अनुष्ठानों में भाग लिया। जब वह वैकुंठम कतार परिसर से मंदिर में प्रवेश कर रही थीं, तो तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। दर्शन के बाद मंदिर के पुजारियों ने उन्हें आशीर्वाद और तीर्थ प्रसाद प्रदान किया। 

PunjabKesari

तिरुपति बालाजी मंदिर में हर दिन सुबह 9:30 बजे से रात के 10 बजे तक श्रद्धालुओं को अन्न प्रसाद उपब्ध कराया जाता है। हर दिन लगभग 2 लाख लोगों को इसका लाभ मिलता है। वहां से तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें अन्ना भक्तों को भोजन परोसती दिख रही हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने अन्य भक्तों के साथ अन्न प्रसाद भी ग्रहण किया। एक फोटो में पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा दिख रही हैं.।उस फोटो में ऊपर एक डिजिटल बोर्ड भी दिख रहा है, जिसपर ये लिखा हुआ कि आज खाने का इंतजाम किसकी तरफ से किया गया है। बोर्ड पर पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर का नाम लिखा हुआ है। वहीं वहां पर दान की गई रकम भी लिखी हुई है। 

PunjabKesari

अन्ना ने अपने पुत्र मार्क शंकर के नाम पर श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 17 लाख का दान भी दिया। इस कार्यक्रम में टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी श्री वेंकैया चौधरी ने भी भाग लिया।

PunjabKesari

साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर हाल ही में आग लगने से घायल हो गए थे। सिंगापुर के एक स्कूल में हुई इस घटना में 8 साल के मार्क आग में झुलस गए और धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। पवन कल्याण का परिवार 13 अप्रैल को भारत वापस आया है। वो अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पर नजर आए थे। स्कूल में लगी आग में मार्क का हाथ और पैर जल गया था।अब उनकी हालत ठीक है और इलाज अभी भी जारी है। 


 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

111/10

15.3

Kolkata Knight Riders

95/9

15.0

Kolkata Knight Riders need 17 runs to win from 5.0 overs

RR 7.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!