पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमला मंदिर में करवाया मुंडन संस्कार, बेटे की सलमाती के लिए मांगी थी मन्नत

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Apr, 2025 01:28 PM

pawan kalyan wife shaved head offfulfill her vow at tirumala tirupati temple

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटा बेटा हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में मार्क शंकर के हाथ और जांघें बुरी तरह झुलस गईं थीं। हालांकि, अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। ऐसे में पवन कल्याण की पत्नी ने हादसे में घायल...


मुंबई: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटा बेटा हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गया था।  इस हादसे में मार्क शंकर के हाथ और जांघें बुरी तरह झुलस गईं थीं। हालांकि, अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

PunjabKesari

ऐसे में पवन कल्याण की पत्नी ने हादसे में घायल बेटे की सलामती के लिएतिरुमाला मंदिर में बाल अर्पित करने के लिए मन्नत मांगी थी। रविवार को तिरुमाला मंदिर में अपना सिर मुंडवाकर अन्ना कोनिडेला ने मन्नत पूरी की। अन्ना कोनिडेला ने देवता के प्रति अपनी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में अपने बाल अर्पित कर भगवान वेंकटेश्वर को धन्यवाद दिया।

PunjabKesari

जनसेना पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उपमुख्यमंत्री कल्याण की पत्नी अन्ना ने मंदिर की परंपरा को ध्यान में रखते हुए 'पद्मावती कल्याण कट्टा' में अपने बाल अर्पित किए। जिसके बाद उन्होंने धार्मिक अनुष्ठानों में भी भाग लिया। 

PunjabKesari

जनसेना पार्टी की प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि अन्ना कोनिडेला ने मन्नत मांगी थी कि यदि उनका बेटा दुर्घटना में बच जाता है, तो वह देवता को अपने बाल अर्पित करेंगी। संयोग से अब उनका बेटा दुर्घटना में घायल होने के बाद स्वस्थ है, जिसके चलते अन्ना ने बाल मुंडवाकर अपनी मन्नत को पूरा किया है। 

PunjabKesari

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अन्ना कोनिडेला रूसी रूढ़ीवादी ईसाई हैं, इसलिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के नियमों के अनुसार, उन्होंने पहले मंदिर के अधिकारियों की उपस्थिति में भगवान वेंकटेश्वर में अपनी आस्था की घोषणा की और घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। बाद में उन्होंने मंदिर की यात्रा की और विभिन्न अनुष्ठानों में भाग लिया। 

PunjabKesari

मार्क शंकर सिंगापुर में एक समर कैंप में भाग लेने गए थे। जहां 8 अप्रैल को आग लग गई। हादसे में मार्क के हाथ-पैर जल गए थे और उन्हें धुएं की वजह से भी तकलीफ हुई थी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

111/10

15.3

Kolkata Knight Riders

22/2

3.4

Kolkata Knight Riders need 90 runs to win from 16.2 overs

RR 7.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!