बेटी जेसीम संग शाॅपिंग पर निकले रैपर बादशाह, प्यारी तस्वीरें शेयर कर लिखा-"छोटे मियां सुभान अल्लाह"

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Apr, 2025 02:20 PM

badshah shopping with daughter jessemy rapper share pictures

रैपर बादशाह जिन्हें DJ वाले बाबू, काला चश्मा, प्रॉपर पटोला, कर गई चुल्ल और गेंदा फूल जैसे सुपरहिट एनर्जेटिक गानों के लिए जाना जाता है, इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर बादशाह और बॉलीवुड एक्ट्रेस...

बेटी जेसीम संग शाॅपिंग पर निकले रैपर बादशाह, प्यारी तस्वीरें शेयर कर लिखा-"छोटे मियां सुभान अल्लाह"


मुंबई: रैपर बादशाह जिन्हें DJ वाले बाबू, काला चश्मा, प्रॉपर पटोला, कर गई चुल्ल और गेंदा फूल जैसे सुपरहिट एनर्जेटिक गानों के लिए जाना जाता है, इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर बादशाह और बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को लेकर अफवाहें उड़ीं जिसमें दोनों के बीच रिलेशनशिप की चर्चाएं जोर पकड़ने लगीं। बादशाह ने अपनी प्यारी बेटी जेसीम के साथ एक शॉपिंग स्प्री पर जाते हुए की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।

PunjabKesari

 

इन तस्वीरों में बाप-बेटी की बॉन्डिंग बेहद प्यारी नजर आ रही है।इंस्टाग्राम पर बादशाह ने अपनी बेटी जेसीमी के साथ तीन प्यारी तस्वीरें शेयर कीं जो एक दुकान के बाहर क्लिक की गई थीं जहां से बाप-बेटी की जोड़ी शॉपिंग पूरी करके बाहर निकल रही थी।दोनों के हाथों में बड़े-बड़े शॉपिंग बैग्स थे और छोटी जेसीमी ने अपनी शरारती अदाओं और चेहरे के एक्सप्रेशन्स से सबका दिल जीत लिया। वह कैमरे की ओर देखकर मज़ेदार मुंह बना रही थीं। लुक की बात करें तो  बादशाह ने ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था जिसे उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स के साथ स्टाइल किया।

PunjabKesari

 

वहीं जेसीमी एक ब्लू हुडी, व्हाइट पैंट्स और मैचिंग स्नीकर्स में बेहद प्यारी लग रही थीं।बादशाह ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया:"बड़े मियां बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह।" बादशाह का यह फैमिली साइड फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

PunjabKesari


बादशाह और तारा सुतारिया के बीच चल रही लिंकअप की चर्चाएं हाल ही में तब और तेज़ हो गईं जब शिल्पा शेट्टी ने रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के सेट पर बादशाह को मज़ाकिया अंदाज़ में छेड़ा।एक वायरल वीडियो में देखा गया कि शिल्पा, बादशाह की टांग खींचते हुए कहती हैं:"सुना है आप दिन में भी 'तारा' देख रहे हैं!"इस मज़ाक पर बादशाह शरमाते हुए मुस्कुराने लगे। इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बादशाह और तारा सुतारिया के रिलेशन को लेकर अटकलें और चर्चाएं ज़ोरों पर हैं,

बादशाह ने साल 2012 में जैस्मिन से शादी की थी। इस कपल को जनवरी 2017 में एक प्यारी सी बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने जेसीमी ग्रेस मसीह सिंह रखा हालांकि, कुछ सालों बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई और 2020 में बादशाह और जैस्मिन ने अलग होने का फैसला किया।

Ye kya ho raha hai?
byu/Relevant_Engine_1555 inBollyBlindsNGossip

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!