'अपने तो अपने होते हैं' सिबलिंग डे पर सौतेले भाई संग आर्य ब्बबर ने शेयर की तस्वीर, याद दिलाया खून का रिश्ता

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Apr, 2025 12:28 PM

aarya babbar shares throwback pic with prateik on siblings day amid family rift

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर ने नादिरा जहीर से शादी की थी। इनके दो बच्चे हुए आर्य बब्बर और जूही बब्बर। इतना ही नहीं राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से भी शादी की थी। इनका एक बेटा है प्रतीक बब्बर। वहीं बब्बर परिवार तब चर्चा में आ गया, जब प्रतीक और...

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर ने नादिरा जहीर से शादी की थी। इनके दो बच्चे हुए आर्य बब्बर और जूही बब्बर। इतना ही नहीं राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से भी शादी की थी। इनका एक बेटा है प्रतीक बब्बर। वहीं बब्बर परिवार तब चर्चा में आ गया, जब प्रतीक और उनकी वाइफ प्रिया बनर्जी ने अपनी शादी के जश्न में पिता राज, सौतेले भाई आर्य और सौतेली बहन जूही को शामिल नहीं किया। इतना ही नहीं शादी के बाद  प्रतीक ने आधिकारिक तौर पर अपने पिता का सरनेम हटा दिया और अपनी मां स्मिता पाटिल का नाम अपना लिया।

 

PunjabKesari

इन सब पर राज बब्बर का तो कोई रिएक्शन नहीं आया था लेकिन प्रतीक बब्बर के भाई आर्या ने पहले भी कहा था कि 'भले ही उन्होंने अपना नाम बदल लिया हो, लेकिन वह रहेंगे हमेशा ही बब्बर परिवार के। हम नाम बदल सकते हैं लेकिन वजूद नहीं।' अब इन सबके बीच  आर्य ने नेशनल सिबलिंग डे पर भाई-बहन के साथ फोटो शेयर की है।

PunjabKesari

Arya Babbar ने इंस्टाग्राम पर जूही और प्रतीक के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा-'अपने तो अपने होते हैं। PS: उखाड़ लो जो उखाड़ना है।' हैप्पी सिबलिंग डे। सिबलिंग डे 2025, पिक्चर परफेक्ट, ग्रेटफुल, भाई बहन, बब्बर शेर।'

PunjabKesari

वहीं आर्य बब्बर के पोस्ट के साथ ही उनकी बहन जूही बब्बर ने भी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में भी तीनों भाई-बहन साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही जूही इमोशनल कैप्शन लिखती हैं- जूही कहती हैं की- 'राज बब्बर के तीनों बच्चे जूही, आर्य, प्रतीक। यह सत्य है और इसे कोई बदल नहीं सकता।'


गौरतबल है कि प्रतीक बब्बर ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मुझे इसके नतीजों की परवाह नहीं है। मुझे बस इस बात की परवाह है कि जब मैं यह नाम सुनूंगा तो मुझे कैसा महसूस होगा। मुझे पूरी तरह से अपनी मां (स्मिता पाटिल), उनके नाम और उनकी विरासत से जुड़ना है। मुझे नहीं लगता कि किसी और नाम से उस विरासत को दागदार करने की जरूरत है, अगर आप मेरी बात समझ रहे हैं। यह सिर्फ उनका नाम और उनकी विरासत होनी चाहिए। मैं यही बनने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अपनी मां की तरह बनने की कोशिश कर रहा हूं, अपने पिता की तरह नहीं।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!