Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Apr, 2025 11:11 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे आलोचकों और फैंस दोनों से ही शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं। इतना ही नहीं सनी की सौतेली मां और दिग्गज स्टार...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे आलोचकों और फैंस दोनों से ही शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं। इतना ही नहीं सनी की सौतेली मां और दिग्गज स्टार 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने अपने सौतेले बेटे सनी की नई फिल्म 'जाट' को लेकर बेहद गर्व और खुशी का इजहार किया।
दरअसल, हेमा और उनकी बेटी ईशा देओल को हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में देखा गया जहां उन्होंने जाट को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बारे में बात की। हेमा मालिनी ने कहा- 'मैंने सुना है कि इसकी ओपनिंग बहुत बड़े बंपर के साथ हुई है। बहुत अच्छा लग रहा है, लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है। फिल्म बहुत अच्छी है, ऐसा मुझे विश्वास है।'

बहन ईशा देओल ने भी की भाई की तारीफ
फिल्म के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा-'मैं बहुत खुश हूं। यह सब उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। लोगो का प्यार है उनके लिए इतना इसलिए मुझे खुशी है कि फिल्म ने बड़ी शुरुआत की है। उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए हमेशा।'

बता दें कि सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन इसने 7 करोड़ कमाए।