Edited By suman prajapati, Updated: 10 Apr, 2025 04:36 PM

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंनें बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्मों के चयन के प्रति अपने दृष्टिकोण पर बात की और बताया कि जब वह छोटी थीं तब फिल्मों का चयन करने को...
मुंबई. एक्ट्रेस फातिमा सना शेख बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंनें बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्मों के चयन के प्रति अपने दृष्टिकोण पर बात की और बताया कि जब वह छोटी थीं तब फिल्मों का चयन करने को लेकर घबराती थीं और उत्साह के बजाए उनके मन में यह डर बैठा रहता था कि किस तरह की फिल्म करनी चाहिए।
‘दंगल', ‘धक धक', ‘अजीब दास्तान' और ‘लूडो' जेसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर फामिता ने कहा कि फिल्मों के चयन के प्रति उनका दृष्टिकोण अब बदल गया है। मैं इस बारे में बहुत सचेत होकर नहीं सोचती कि मुझे किस तरह की फिल्में करनी हैं। मैं इसे बहुत सहजता से करती हूं। पहले मैं बहुत डर के साथ फिल्मों का चयन करती थी। अब मुझे लगता है, ‘क्या होगा?', जैसे कि फिल्म नहीं चलेगी, लेकिन यह ठीक है। आप अपनी असफलताओं से सीखते हैं।

एक्ट्रेस ने कहा- अब मैं चीजों को समझने व तलाशने से नहीं डरती। लेकिन जब मैं छोटी थी, तो मुझे छानबीन करने से डर लगता था। मैंने कई बार उत्साह के बजाय डर के कारण काम चुना है।''
फिलहाल फातिमा सना शेख को अपनी रिलीज होने जा रही तीन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। वह अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ एक सीरीज के माध्यम से ओटीटी में भी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ‘इंडिया ग्लोबल फोरम' से कहा, ‘‘हम सभी फिल्मों में अब खून-खराबा नहीं देखना चाहते। हम तो केवल बैठकर रोमांस देखना चाहते हैं, क्योंकि हर किसी की जिंदगी में रोमांस की कमी है। मैंने प्रेम कहानियों वाली फिल्में की हैं और तीनों इस साल रिलीज हो रही हैं।''