Edited By suman prajapati, Updated: 01 Apr, 2025 05:25 PM

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के साथ एक घटना घटी, जिसे देखकर एक्ट्रेस काफी डर गई थी। इस घटना का किस्सा हाल ही में एक्ट्रेस ने सबके साथ शेयर किया है।
मुंबई. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के साथ एक घटना घटी, जिसे देखकर एक्ट्रेस काफी डर गई थी। इस घटना का किस्सा हाल ही में एक्ट्रेस ने सबके साथ शेयर किया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ाने बताया, 'मैं ऊपर कमरे में तैयार हो रही थी। जब नीचे आई तो देखा कि एक लड़की मेरे लिविंग रूम में बैठी थी। मुझे समझ ही नहीं आया कि ये कौन है और यहां तक कैसे पहुंची। कोई अंदाजा नहीं था, कुछ पता नहीं था, बस वो बैठी थी।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने गौर किया, तो देखा कि उसके बैग में कैंची जैसी कोई चीज थी। मुझे सच में थोड़ा डर लगा। फिर समझ आया कि यह मेरी बहुत बड़ी फैन है, लेकिन तरीका कुछ अजीब था। मैंने खुद को शांत रखा और हालात को संभालने की कोशिश की।'

काम की बात करें तो मलाइका अरोड़ा इन दिनों एक डांस रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। इसके अलावा, वह फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े कई ब्रांड्स का भी हिस्सा हैं।