Edited By suman prajapati, Updated: 28 Mar, 2025 05:25 PM

बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने फैशनेबल लुक्स के कारण चर्चा में रहती हैं। चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो या ट्रेडिशनल आउटफिट, वह हर लुक में कमाल लगती हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने अपने ट्रेडिशनल अवतार से कहर ढा दिया। मलाइका की ये...
मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने फैशनेबल लुक्स के कारण चर्चा में रहती हैं। चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो या ट्रेडिशनल आउटफिट, वह हर लुक में कमाल लगती हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने अपने ट्रेडिशनल अवतार से कहर ढा दिया। मलाइका की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल होने लग गईं।
मलाइका अरोड़ा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें वह व्हाइट अनारकली सूट में नजर आ रही हैं।

डीपनेक व्हाइट अनारकली सूट में वह बेहद खूबसूरत और एलीगेंट दिख रही हैं। इस लुक को उन्होंने ग्लोसी मेकअप और माथे पर खूबसूरत बिंदी के साथ कंप्लीट किया है, जो उनके ट्रेडिशनल अवतार को और ज्यादा आकर्षक बना रहा है।

मलाइका ने इस बार अपने बालों को खुला छोड़ने के बजाय एक खूबसूरत चोटी बनाई है, जिसे उन्होंने मोतियों की माला से सजाया है।

वहीं, व्हाइट चोकर नेकलेस उनके इस पूरे लुक में चार चांद लगा लगा रहा है। सिंपल लेकिन एलीगेंट ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह राजकुमारी जैसा रॉयल टच दिया है।

काम की बात करें तो मलाइका अरोड़ा इन दिनों एक डांस रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। शो में भी वह हर दिन अपने फैशन स्टेटमेंट से सुर्खियां बटोरती हैं।
