Edited By Mehak, Updated: 26 Mar, 2025 04:36 PM

श्रीलीला ने हाल ही में नीली नेट साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में अपनी तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आईं। उनकी साड़ी में पर्ल डिजाइन और कानों में मैचिंग लॉन्ग ईयररिंग्स ने उनके लुक को और निखार दिया। फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए...
बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस श्रीलीला, जो अपनी दमदार डांस स्टेप्स के लिए मशहूर हैं, खासकर 'पुष्पा 2' के 'किसिक' गाने पर, अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीतने में भी माहिर हैं।
हाल ही में उन्होंने साड़ी में अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे उनके फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।

श्रीलीला ने नीले रंग की नेट वाली साड़ी में अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जिसमें मल्टी-लेयर पर्ल की लड़ियां लगी हुई हैं। ये पर्ल डिजाइन उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा है।

साड़ी के साथ श्रीलीला ने मैचिंग लॉन्ग ईयररिंग्स भी पहने हैं और अपने बाल खुले रखे हैं।

उनका आई मेकअप उनकी खूबसूरती को और निखार रहा था, और माथे पर लगी बिंदी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।

एक तस्वीर में वह जुड़ा बनाकर अपना बैकलेस लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'चांदनी', जबकि दूसरे ने कमेंट किया- 'कार्तिक आर्यन खुशनसीब हैं।' इसके अलावा, कुछ फैंस ने श्रीलीला को 'एंजल' भी कहा है।

श्रीलीला जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में नजर आएंगी, जो दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही दोनों के अफेयर की भी खबरें सामने आ रही हैं।