Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2025 04:07 PM

अक्सर 65-60 की उम्र के बाद महिलाएं कम ही मौकों पर सजना-संवरना पसंद करती हैं लेकिन रेखा वो हसीना है जिनके स्टाइल का बढ़ती उम्र में भी मुकाबला कर पाना मुश्किल नजर आता है। करियर की पीक पर रेखा जितनी ग्लैमरस और स्टनिंग थीं आज भी उनका वही अंदाज देखने को...
मुंबई: अक्सर 65-60 की उम्र के बाद महिलाएं कम ही मौकों पर सजना-संवरना पसंद करती हैं लेकिन रेखा वो हसीना है जिनके स्टाइल का बढ़ती उम्र में भी मुकाबला कर पाना मुश्किल नजर आता है। करियर की पीक पर रेखा जितनी ग्लैमरस और स्टनिंग थीं आज भी उनका वही अंदाज देखने को मिलता है।
खासकर अपने सिग्नेचर साड़ी स्टाइल में तो वह गजब ही ढा जाती हैं। कुछ दिन पहले रेखा ने फिर उमराव जान बन लोगों का दिल धड़काया था। वहीं अब उन्होंने व्हाइट साड़ी में खूबसूरत अंदाज दिखाया। मनीष मल्होत्रा जिनकेआउटफिट्स में रेखा को ज्यादातर मौकों पर देखा जाता है।यहां भी उनकी ही डिजाइन की गई सफेद साड़ी में रेखा की अदाएं कातिलाना लगीं।

रेखा की सिल्क की साड़ी पर कोई कढ़ाई या प्रिंट नहीं हैं उसके बाद भी ये रॉयल वाइब्स दे रही है।साड़ी को उन्होंने फुल स्लीव्स चूड़ीदार ब्लाउज के साथ स्टाइल किया जिस वजह से हसीना और भी सुंदर लगीं।

रेखा ने अपने साड़ी लुक को एकदम शाही वाइब्स देती जूलरी के साथ स्टाइल किया। उनका हार, कंगन, ईयररिंग्स और हीरे की चमचमाती अंगूठी वाला अंदाज शानदार लगा। वहीं स्टाइलिश चश्मा और गोल्डन सैंडल भी परफेक्ट लगे।

रेखा भले ही इन तस्वीरों में चटक-मटक वाली कांजीवरम साड़ी नहीं पहने नजर आ रही हैं, लेकिन उनका मांग में सिंदूर और रेड लिप्स वाला अंदाज सेम ही है। जहां बालों को स्लीक हाई बन में बांधकर उन्होंने अपना लुक पूरा किया और वह खूबसूरत लगीं।

रेखा की तस्वीरें जब से सामने आई हैं, उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है और वे खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं।
