सिंगर अमाल मलिक ने फैमिली से तोड़े सारे रिश्ते-नाते, कहा- 'मैंने अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं..

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Mar, 2025 05:31 PM

singer amaal malik separated himself from his family

सेलेब्स की पर्सनल लाइफ में आजकल काफी खट्टास देखने को मिल रही है। अब तक कई फेमस कपल एक दूजे संग अपना रिश्ता तोड़ चुके हैं और अलग रह रहे हैं। इसी बीच हाल ही में प्लेबैक सिंगर अमाल मलिक ने भी इस बात की घोषणा की उन्होंने अपनी फैमिली संग रिश्ते तोड़ दिए...

मुंबई. सेलेब्स की पर्सनल लाइफ में आजकल काफी खट्टास देखने को मिल रही है। अब तक कई फेमस कपल एक दूजे संग अपना रिश्ता तोड़ चुके हैं और अलग रह रहे हैं। इसी बीच हाल ही में प्लेबैक सिंगर अमाल मलिक ने भी इस बात की घोषणा की उन्होंने अपनी फैमिली संग रिश्ते तोड़ दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर इसके पीछे की वजह भी बताई है। 


अमाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मैं उस प्वॉइंट पर पहुंच गया हूं जहां मैं अब उस दर्द को लेकर चुप नहीं रह सकता जो मैंने झेला है। सालों से मुझे ये महसूस करवाया गया कि मैं कमतर हूं। भले ही मैंने अपनों के लिए सुरक्षित जिंदगी बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा हूं। मैंने अपना हर सपना तोड़ दिया है और पाया कि मेरे लोग मेरे बारे में निगेटिव बातें कर रहे हैं और मैं ये सवाल कर रहा हूं मैंने अब तक क्या किया है। मैंने पिछले दशक में 126 धुनों में से हर एक को बनाने में अपना खून, पसीना और आंसू बहाए है। मैंने XYZ के भतीजे या बेटे कहलाने की कहानी को बदल दिया है।

 PunjabKesari

 


आगे उन्होंने लिखा, 'लेकिन आज मैं उस प्वॉइंट पर खड़ा हूं जहां मेरा सुकन छीन लिया गया है, इमोशनल रूप से और शायद आर्थिक रूप से भी मैं थक गया हूं, लेकिन ये मेरी चिंताओं में सबसे कम है। मेरे लिए जो मायने रखता है वो है कि इन सब चीजों की वजह से मैं क्लिनिकली डिप्रेस हूं। हां, मैं अपने कामों के लिए केवल खुद को ही दोषी ठहरा सकता हूं, लेकिन मेरे करीबियों के कामों ने मेरी आत्मा के टुकड़े चुराए, कई बार मेरी वैल्यू को कम किया है।


सिंगर ने कहा- आज मैं भरे दिल के साथ ये अनाउंस कर रहा हूं मैं अपने पर्सनल रिलेशनशिप से दूर जा रहा हूं। अब मेरे परिवार के साथ मेरा इंटरेक्शन सिर्फ प्रोफेशनली होगा। ये गुस्से में लिया या निर्णय नहीं है। बल्कि मेरी जिंदगी को ठीक करने के लिए जरुरत है। मैं नहीं चाहता कि मेरा पास्ट मेरे फ्यूचर को खत्म कर दे। मैं ईमानदारी और मजबूती के साथ अपनी जिंदगी को री-बिल्ड करना चाहता हूं।'

बता दें कि अमाल मलिक ने 2014 में फिल्म जय हो से सिंगिंग में डेब्यू किया था। उन्हें असली पहचान फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के गानों से मिली।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!