Bigg Boss 19: घर में लगा रोस्टिंग का तड़का,अमाल-प्रणित ने जमकर उड़ाया कुनिका-तान्या का मजाक

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Sep, 2025 10:06 AM

bigg boss 19 roasting night amaal mallik and pranit more troll kunicka tanya

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो मजेदार ड्रामा और घरवालों के बीच कलेश देखने को मिल रहा है। बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच जहां दुश्मनी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर अमाल मलिक और जीशान कादरी एक-दूसरे के खास...

मुंबई: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो मजेदार ड्रामा और घरवालों के बीच कलेश देखने को मिल रहा है। बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच जहां दुश्मनी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर अमाल मलिक और जीशान कादरी एक-दूसरे के खास दोस्त बन गए हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। अब घर में रोस्टिंग का तड़का लगने वाला है। लेटेस्ट प्रोमो में अमाल और प्रणित कुनिका और तान्या को जमकर रोस्ट करते नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

 

लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों को बीबी शो का एक टास्क दिया। इसमें घरवालों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है। इस शो की होस्टिंग की जिम्मेदारी बिग बॉस ने जीशान कादरी को सौंपी है। वहीं नीलम गिरी शो में ओपनिंग डांस करके ऑडियंस का दिल जीतेंगी। इसके साथ ही अमाल मलिक घरवालों के लिए एक डिस-ट्रैक गाते नजर आने वाले हैं। प्रणित स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए घरवालों को जमकर रोस्ट करेंगे।

PunjabKesari

प्रोमो में अमाल और प्रणित ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अमाल अपने एक्ट के दौरान कुनिका और अभिषेक पर तंज कसते नजर आए। इसके साथ ही कुनिका के स्ट्रिक्ट बिहेवियर के लिए उन्हें भी रोस्ट कर दिया। ओर प्रणित तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद को आड़े हाथ लेते नजर आए। तान्या को प्रणित ने विक्टिम कार्ड खेलना का तंज कसा और कुनिका को बोलते नजर आए कि इधर भी आपको ज्यादा अटेंशन चाहिए।

बता दें बीते दिन के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इसमें घर से बेघर होने के लिए 5 सदस्य नॉमिनेट हो गए। इनमें कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, तान्या मित्तल,  अवेज दरबार और मृदुल तिवारी का नाम शामिल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!