जीन्स-टॉप में रणदीप हुड्डा की फैमिली से मिलने पहुंची लिन लैशराम को पहनना पड़ा था सूट, एक्टर ने घूंघट करने की दी थी सलाह!

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Mar, 2025 03:42 PM

lin laishram who had come to meet randeep family had to wear a suit

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने नवंबर 2023 में लिन लैशराम संग मणिपुर में मणिपुरी मीतेई तरीके से शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इस दौरान रणदीप की दुल्हन ने अपनी खूबसूरती से सबका खूब दिल जीता था। वहीं, अब कपल की शादी को...

मुंबई.  बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने नवंबर 2023 में लिन लैशराम संग मणिपुर में मणिपुरी मीतेई तरीके से शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इस दौरान रणदीप की दुल्हन ने अपनी खूबसूरती से सबका खूब दिल जीता था। वहीं, अब कपल की शादी को करीब डेढ़ साल हो गए हैं और कुछ समय पहले लिन ने उस समय को याद किया, जब वे रणदीप की फैमिली से पहली बार मिलने वहां पहुंची थीं।

 

रणदीप हुड्डा की वाइफ लिन लैशराम ने बताया था कि वे पहले जीन्स-टॉप पहनकर गई थीं, लेकिन बाद में उनकी मां ने उन्हें फोन किया जिनके कहने पर उन्हें अपने कपड़े बदलने पड़े और सूट पहनना पड़ा था।

PunjabKesari


 
लिन लैशराम ने कहा था- 'जब ये मुझे अपने गांव हरियाणा ले गए थे तो मैं जीन्स और स्वेट शर्ट पहनकर गई थी। ये एक फनी मामला है, मेरी मम्मी का कॉल आता है कि सलवार सूट पहनकर जाना है। अब मैंने कहा कि कहां मिलेगा सलवार सूट अभी।' 


इसके बाद रणदीप ने कहा- 'मैंने अपनी एक कजन को फोन किया जो वहां पर रहती थी और पूछा कि यहां पर कोई ऐसी जगह बता जहां सलवार सूट मिलेगा। फिर हमने गाड़ी रोकी और ये फटाफट अंदर गई और चेंज करके ही बाहर आई। मैंने कहा चल अभी लेकर जा सकते हैं।' 


लिन ने आगे बताया कि रणदीप ने उन्हें घूंघट डालने के लिए कहा था लेकिन एक्टर ने साफ किया कि घूंघट नहीं, उन्होंने बस सिर पर दुपट्टा ओढ़ने के लिए कहा था। रणदीप का कहना था कि इंसान जहां जाता है उसे वहां का हो जाना चाहिए। लिन कहती हैं- 'मैं चाची से मिली और उनके पांव छुए। वो बहुत प्यारी है। उन्होंने मेरे सिर से दुपट्टा हटा दिया और कहा कि हम ही दुखी हो रहे हैं इतने सालों से ऐसा करके।'

 

वर्कफ्रंट पर रणदीप हुड्डा जल्द ही फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे, जिसके लिए वह जी-जान लगा रहे हैं। फिल्म में वह राणातुंगा (एक खतरनाक गैंगस्टर) की भूमिका निभा रहे हैं और इस किरदार को असली रूप देने के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल लिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!