Edited By suman prajapati, Updated: 26 Mar, 2025 11:34 AM

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में इस हसीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उनके हाथ पर आर्म स्लिंग लगी दिखाई दी। एक्ट्रेस का इस हाल में...
मुंबई. एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में इस हसीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उनके हाथ पर आर्म स्लिंग लगी दिखाई दी। एक्ट्रेस का इस हाल में देख उनके फैंस परेशान हो गए और यह सब कैसे हुआ पूछने लग गए।
दरअसल, सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनाली बेंद्रे के हाथ में आर्म स्लिंग लगी दिख रही है। वह अपने ध्यान में चल रही है। हालांकि, एक्ट्रेस के हाथ में चोट क्यों आई, इस बात का पता नहीं चल पाया है और न ही उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है।
वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद सोनाली के फैंस परेशान हो गए हैं और कमेंट कर उन्हें उनका हाल पूछते नजर आ रहे हैं।
वहीं, सोनाली के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही ‘द हैप्पी पॉडकास्ट’ नाम के नए पॉडकास्ट की मेजबानी करने वाली हैं। यह पॉडकास्ट पालतू जानवरों की केयर और पेरेंटिंग पर बेस्ड होगा। इस पॉडकास्ट का पहला एपिसोड 28 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।