Edited By suman prajapati, Updated: 17 Mar, 2025 04:49 PM
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विश्वक सेन से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 16 मार्च को हैदराबाद के फिल्म नगर इलाके में स्थित उनके घर में चोरी की वारदात हुई। इस घटना ने एक्टर और उनके परिवार को हिलाकर रख दिया है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री...
मुंबई. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विश्वक सेन से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 16 मार्च को हैदराबाद के फिल्म नगर इलाके में स्थित उनके घर में चोरी की वारदात हुई। इस घटना ने एक्टर और उनके परिवार को हिलाकर रख दिया है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस बिंदु घोष अब इस दुनिया में नही रहीं। उनका 16 मार्च को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। एक्ट्रेस ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
कैंसर से जंग लड़ रहे हैं साउथ एक्टर ममूटी, इलाज के लिए काम से लिया ब्रेक! टीम ने बताई सच्चाई
साउथ एक्टर ममूटी को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई थी। कहा जाने लगा कि मलयालम एक्टर को कोलन कैंसर हो गया है और उन्होंने इलाज के लिए काम से छुट्टी ली है। अब इन तमाम खबरों पर मेगास्टार की पीआर टीम ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस तरह की 'फर्जी' खबरों की आलोचना की है।
साउथ एक्टर के घर में हुई चोरी, लाखों के गहने और कैश गायब, पुलिस की कार्रवाई तेज
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विश्वक सेन से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 16 मार्च को हैदराबाद के फिल्म नगर इलाके में स्थित उनके घर में चोरी की वारदात हुई। इस घटना ने एक्टर और उनके परिवार को हिलाकर रख दिया है। चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है, और मामले की जांच जारी है।
Orry के खिलाफ दर्ज हुई FIR, माता वैष्णो देवी मंदिर के पास इस काम को करने का लगा आरोप
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया स्टार ओरहन अवात्रमणि, जिन्हें ओरी के नाम से जाना जाता है, के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा सात अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन सभी ने कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर के नजदीक एक होटल में शराब का सेवन किया।
आंख मार रहा, फ्लाइंग किस दी..16 साल के लड़के के गंदे इशारे पर भड़कीं मलाइका, मांगा मम्मी का नंबर
मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने डांस मूव्स से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। इस समय मलाइका अरोड़ा टीवी शो 'हिप हॉप इंडिया' के दूसरे सीज़न को जज कर रही हैं।हाल ही में शो में एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते वह भड़क गईं जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मलाइका अरोड़ा एक 16 साल के लड़के को डांस शो के दौरान डांस करने और उनकी तरफ इशारे करने के लिए डांटती नजर आ रही हैं। उन्होंने लड़के से ये भी कहा कि वो उसकी मम्मी को फोन करेंगी।
बाल और पलकें झड़ने के बाद अब कीमोथेरेपी के चलते सूख गए हिना के नाखून
टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना कीमोथैरपी करवा रही हैं जिस वजह से उनको काफी साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ रहे हैं। पहले उनके सिर के बाल झड़ रहे थे जिसकी वजह से उन्हें अपना सिर मुंडवाना पड़ा था। फिर उनकी आंखों की पलकें झड़ गईं। अब एक्ट्रेस को एक और प्रॉब्लम को झेलना पड़ रहा है।हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नाखूनों की एक फोटो शेयर की है।
समांथा रुथ प्रभु ने हटाई एक्स-हस्बैंड नागा से जुड़ी आखिरी याद! वायरल फोटो ने खींचा फैंस का ध्यान
सामंथा रुथ प्रभु इस समय अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस को फिर से प्यार हो गया है। सामंथा का नाम भी फिल्ममेकर राज निदिमोरू से जोड़ा जाता है। इन सबके बीच सामंथा अपने पूर्व पति से जुड़ी सारी यादें मिटाने की कोशिश कर रही हैं। सामंथा की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने हाथ से पति की एक और निशानी हटा दी है। सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर 18 फोटो शेयर की थी, जिसमें उनकी नाइट आउट, पॉडकास्ट की तैयारी और उनके हेल्थ से जुड़ी कई सारी तस्वीरे थी। इन फोटो में से एक फोटो ने फैंस का ध्यान खींचा है। एक्ट्रेस ने अपनी कलाई से एक्स पति नागा की यादें हटा दी है। सामंथा ने अपनी कलाई पर नागा से मैचिंग टैटू बनवाया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने उसे हटा दिया है।
आमिर खान के बाद अब इस स्टार को हुआ 62 की उम्र में प्यार, 26 साल छोटी एक्ट्रेस को कर रहा है डेट !
स्टार्स अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। जहां एक तरफ आमिर खान की जिंदगी में तीसरी बार प्यार ने दस्तक दे दी है, सुपरस्टार ने हाल ही में बताया है कि उनकी गर्लफ्रेंज का नाम गौरी है, जिन्हें वो पिछले 18 महीने से डेट कर रहे हैं। 60 साल के आमिर के बाद अब 62 साल के एक और सुपरस्टार की लाइफ में 26 साल छोटी हसीना की एंट्री हुई है। फिल्मी दुनिया में उम्र का फासला अब आम हो गया है, अक्सर ही स्टार्स के खुद से बड़े या छोटे स्टार्स को डेट करने की खबरें सामने आती रहती हैं।
फेमस एक्ट्रेस की 43 की उम्र में मौत, रेयर कैंसर से जंग लड़ते हुए कहा दुनिया को अलविदा
मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई दिल तोड़ने वाली खबरें आई रहते हैं। अब हाल ही में फिर एक खबर ने लोगों का दिल तोड़ दिया है। बीते रविवार 43 साल की उम्र में विदेशी एक्ट्रेस एमिली डेक्वेन की मौत हो गई। एक्ट्रेस के निधन की खबर उनके परिवार और पब्लिसिटी एजेंट ने दी। एमिली की मौत के बाद उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई हैं।
चाहे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई..हर परंपरा के साथ बेटी की परवरिश कर रही हैं स्वरा
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में एक हैं। स्वरा ने हिंदू होकर मुस्लिम से शादी रचाई है, जिसके कारण वो अक्सर लोगों के निशाने पर रहती हैं, लेकिन वो चुप नहीं बैठतीं और ट्रोलर्स को करारा जवाब भी देती नजर आती हैं। हाल ही में स्वरा ने खुलासा किया कि वो अपनी बेटी की परवरिश सभी धर्मों के रीति-रिवाज के अनुसार कर रही हैं।
पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा बने आयुष्मान खुराना, लोगों को फिटनेस के लिए करेंगे प्रेरित
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा बन गए हैं। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने एक्टर को आधिकारिक ‘फिट इंडिया आइकन’ के रूप में नामित किया है। अब वे देश के लाखों लोगों को फिटनेस अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उनका उद्देश्य है कि हर वर्ग के लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें। इस मूवमेंट का हिस्सा बनने पर आयुष्मान ने अपनी खुशी भी जाहिर की है।
दिग्गज फिल्म एक्ट्रेस का 76 की उम्र में निधन
तमिल सिनेमा से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस बिंदु घोष अब इस दुनिया में नही रहीं। उनका 16 मार्च को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। एक्ट्रेस ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। इस दुखद बात की जानकारी देते हुए उनके परिवार ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार यानी आज किया जाएगा।